पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी और अफसरों ने फील्ड में रहकर आदर्श वातावरण में संपन्न कराया नमाज, CP बोले परंपरानुसार चल रही काशी...

वाराणसी के कमिश्नरेट और ग्रामीण क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद की नमाज अदा की गई. शासन के निर्देशानुसार ही कुर्बानियां हो रही है. कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर और ग्रामीण के एसपी ने यह जानकारी दी है.

पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी और अफसरों ने फील्ड में रहकर आदर्श वातावरण में संपन्न कराया नमाज, CP बोले परंपरानुसार चल रही काशी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कमिश्नरेट में अब तक जितने भी पर्व, मेले और त्यौहार संपन्न हुए है वह बहुत ही सकुशल और आदर्श वातावरण में संपन्न हुए है. मुस्लिम समाज का एक महत्त्वपूर्ण त्यौहार है ईद-उल-अजहा. जिसके नमाज विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में सकुशल संपन्न हो गए है. 

पुलिस कमिश्नर ने कहा की सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किए गए है. सुबह से ही सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहे. संवेदनशील इलाकों में क्विक रिएक्शन टीम (QRT) लगाई गई है. उन्होंने बताया की त्यौहारों से पहले मुस्लिम धर्म के संभ्रांत लोगों के साथ कई चक्रों में बैठक हुई. उनका सहयोग और समर्थन मिल रहा है. 

सीपी ने कहा की काशी अपनी परंपरा के मुताबिक गंगा-जमुनी एकजहती के मुताबिक त्यौहार मना रहा है. नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए है. गंदगी नहीं फैलने दी जाएगी, कुर्बानियां भी सार्वजनिक स्थलों पर नहीं हुई और न ही प्रतिबंधित जानवरों की हुई है.

वहीं एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया की फोर्स को ग्रामीण क्षेत्र में मुस्तैद रखा था. पीएसी के एक कंपनी जवान ड्यूटी पर लगाए गए थे, जिसमें ज्यादातर फोर्स लोहता क्षेत्र में लगाई गई थी. पूरे ग्रामीण क्षेत्र में सकुशल बकरीद की नमाज अदा कर ली गई है. कुर्बानियां भी शासन के निर्देशानुसार ही हो रही है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है.