वाराणसी नाइट मार्केट को लेकर व्यापारियों का ठेकेदार और अधिकारियों पर वसूली का आरोप, कहा- अधिक किराया और...

स्मार्ट सिटी व्यापार मंडल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान नाइट मार्केट में हो रही अनियमितताओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

वाराणसी नाइट मार्केट को लेकर व्यापारियों का ठेकेदार और अधिकारियों पर वसूली का आरोप, कहा- अधिक किराया और...

वाराणसी। स्मार्ट सिटी व्यापार मंडल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान नाइट मार्केट में हो रही अनियमितताओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद अजमी, महामंत्री रीतु राय और अन्य पदाधिकारियों ने ठेकेदार श्रेया कंपनी के मालिक अंजनी पांडे और स्मार्ट सिटी के कुछ अधिकारियों पर मनमानी वसूली और व्यापारियों को धमकाने का आरोप लगाया है।

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नाइट मार्केट के किरायेदारों से अवैध तरीके से अधिक किराया और सिक्योरिटी मनी वसूली जा रही है। छोटे-बड़े व्यापारियों से सिक्योरिटी मनी के नाम पर 38,000 से 50,000 रुपये तक की वसूली की जा रही है, जबकि इसका कोई नियम नहीं है। विरोध करने वाले व्यापारियों को दुकान खाली करने की धमकी दी जा रही है। व्यापार मंडल ने इसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की नीतियों के खिलाफ बताते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है।

व्यापारियों को झेलना पड़ा आर्थिक नुकसान

व्यापारियों ने बताया कि पिछले 55-60 दिनों तक बिजली की कटौती के कारण उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। साथ ही, श्रेया कंपनी ने सिर्फ खाली जमीन उपलब्ध कराई थी, जबकि व्यापारियों ने अपने पैसे से दुकानें बनवाईं। 11 महीने का एग्रीमेंट देकर व्यापारियों को यह डर सता रहा है कि भविष्य में उन्हें जगह खाली करने पर मजबूर किया जा सकता है।

व्यापारियों की मुख्य मांगें

व्यापारियों ने अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए निम्नलिखित मांगें रखीं:

किराया और सिक्योरिटी मनी में राहत: सिक्योरिटी मनी के नाम पर ली गई रकम वापस की जाए और किराया कम किया जाए।
बिजली कटौती का मुआवजा: 55-60 दिनों की बिजली कटौती से हुए नुकसान की भरपाई हो।
एग्रीमेंट की अवधि बढ़ाई जाए: व्यापारियों के एग्रीमेंट की अवधि श्रेया कंपनी और स्मार्ट सिटी के एग्रीमेंट के बराबर की जाए ताकि दुकान खाली करने का डर खत्म हो।