पेट्रोल डीजल व गैस के दामों में हो रही वृद्धि के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

राजातालाब कमेटी के मंत्री कामरेड लालमणि वर्मा ने कहा कि लगातार  डीजल, पेट्रोल के साथ-साथ रसोई गैस के दामों में भारी वृद्धि हो रही है। ऊपर से महंगाई भी चरम पर है ऐसे में आम जनता भुखमरी की कगार पर आ गई है।

पेट्रोल डीजल व गैस के दामों में हो रही वृद्धि के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

वाराणसी/भदैनी मिरर। पेट्रोल डीजल व गैस के दामों में वृद्धि के लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा सोमवार को राजातालाब तहसील पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। जुलूस राजातालाब बाजार से विभिन्न मार्गों से होते हुए राजातालाब तहसील पर पहुंचा जहां प्रदर्शन किया गया। 

इस दौरान राजातालाब कमेटी के मंत्री कामरेड लालमणि वर्मा ने कहा कि लगातार  डीजल, पेट्रोल के साथ-साथ रसोई गैस के दामों में भारी वृद्धि हो रही है। ऊपर से महंगाई भी चरम पर है ऐसे में आम जनता भुखमरी की कगार पर आ गई है। उन्होंने कहा कि इतनी महंगाई किसी भी सरकार में नही थी जितनी मोदी सरकार में है। सरकार इसका जिम्मेदार कंपनियों को बताकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित मांगपत्र उप जिलाधिकारी राजातालाब मणिकंडन ए को सौंपा।