CJI  चंद्रचूड़ हुए रिटायर: सिंघवी ने पूछा जस्टिस से पूछा ये खास सीक्रेट, सिब्‍बल ने की तारीफ

भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ 10 नवंबर को अपना दो साल का कार्यकाल समाप्त कर सेवानिवृत्त होंगे। शुक्रवार को उन्होंने अपने विदाई समारोह में एक भावुक भाषण दिया, जिसमें अपने वकालत के शुरुआती दिनों को याद किया।

CJI  चंद्रचूड़ हुए रिटायर: सिंघवी ने पूछा जस्टिस से पूछा ये खास सीक्रेट, सिब्‍बल ने की तारीफ

भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ 10 नवंबर को अपना दो साल का कार्यकाल समाप्त कर सेवानिवृत्त होंगे। शुक्रवार को उन्होंने अपने विदाई समारोह में एक भावुक भाषण दिया, जिसमें अपने वकालत के शुरुआती दिनों को याद किया। समारोह में मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता और न्यायाधीशों समेत सभी लोग भावुक हो गए।

जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, "जब मैं युवा था, तब सुप्रीम कोर्ट आता था और यहां लगी दो तस्वीरों को देखा करता था।" उन्होंने मजाक में कहा, "रात में सोच रहा था कि दोपहर 2 बजे कोर्ट खाली हो जाएगा और मैं खुद को स्क्रीन पर देखूंगा।" इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी उनके समक्ष पेश हुए कई मामलों को याद किया।

एडवोकेट कपिल सिब्बल ने जस्टिस चंद्रचूड़ के धैर्य की सराहना करते हुए कहा, "मैंने शायद ही किसी जज को ऐसा असीम धैर्यवान पाया हो। आप हमेशा मुस्कुराते रहते हैं, जो आपकी एक अनोखी विशेषता है।" अभिषेक मनु सिंघवी ने भी उनके धैर्य की तारीफ करते हुए एक हल्का-फुल्का मजाक किया और कहा, "हर कोई कहता है कि आप हमेशा युवा दिखते हैं, जो हमें बूढ़ा महसूस कराता है। तो बताइए, इसका क्या राज़ है?" इस बात ने कोर्ट में मौजूद सभी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी जस्टिस चंद्रचूड़ की बुद्धिमानी और निष्पक्षता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जस्टिस चंद्रचूड़ ने हमेशा निर्णय सुनाते समय निष्पक्षता को बरकरार रखा है। तुषार मेहता ने कहा, "आज आखिरी बार मैं कोर्ट में आपके सामने बोल रहा हूं। आपके सामने पेश होकर हमेशा खुशी हुई। आपकी बेजोड़ विद्वता और निष्पक्ष निर्णयों की वजह से कभी कोई झिझक महसूस नहीं हुई। मुझे लगता है कि जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ (DYC) को हमेशा याद रखा जाएगा।"