कोलकाता रेप-मर्डर केस में आरोपी संजय रॉय का नया दावा, कहा- 'डर के कारण भाग गया था'
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी संजय रॉय ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है
Kolkata Rape-Murder Case :कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी संजय रॉय ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है. अपनी वकील कविता सरकार के माध्यम से संजय ने दावा किया है कि वह निर्दोष है और उसे इस मामले में फंसाया जा रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कविता सरकार ने कहा है कि पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान भी संजय ने यही दावा किया कि वह बेगुनाह है. संजय का कहना है कि वह महिला डॉक्टर का हत्यारा नहीं है, बल्कि खून से सनी हुई उसकी लाश देखकर डर के मारे भाग गया था.
पॉलीग्राफ टेस्ट में पूछे गए सवालों का जवाब
पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान संजय रॉय से 10 सवाल पूछे गए, जिनमें से एक सवाल था कि महिला की हत्या के बाद उसने क्या किया. संजय ने सीबीआई अधिकारियों को बताया कि यह सवाल ही गलत है क्योंकि उसने उस ट्रेनी डॉक्टर की हत्या नहीं की थी.
डर के कारण भाग गया था, पुलिस को नहीं दी जानकारी
संजय ने पॉलीग्राफ टेस्ट में दावा किया कि जब वह अस्पताल के सेमिनार हॉल में गया तो महिला डॉक्टर पहले से ही बेहोश थी. उसने बताया कि 9 अगस्त को जब वह सेमिनार हॉल में पहुंचा, तो डॉक्टर को खून से लथपथ देखकर वह घबरा गया और तुरंत कमरे से बाहर भाग गया.
जब उससे पूछा गया कि अगर वह निर्दोष है तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी, इस पर संजय ने कहा कि उसे डर था कि कोई भी उसकी बातों पर यकीन नहीं करेगा.