UP Weather Update : यूपी के इन 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

यूपी में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है और यूपी के लोगों को फिर से गर्मी व उमस से निजात मिल सकती है.

UP Weather Update : यूपी के इन 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ। यूपी में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है और यूपी के लोगों को फिर से गर्मी व उमस से निजात मिल सकती है. हालांकि मौसम विभाग का यह भी कहना है कि पूर्वांचल में फ़िलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं नजर आ रहे हैं.

IMD के मुताबिक, सितंबर महीने में पश्चिम उत्तर प्रदेश में तेज और भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश तो होगी, लेकिन पश्चिमी यूपी के बदले कम. वहीं, आने वाले 4 से 5 दिनों में यूपी में बारिश के आसार हैं. 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के 15 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें यूपी का गोरखपुर, झांसी, ललितपुर, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, रामपुर, पीलीभीत, अयोध्या, बरेली, सुल्तानपुर, अमेठी, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर शामिल हैं. यहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है.