जम्मू-कश्मीर में तीन और हरियाणा में एक चरण में होगा विधानसभा चुनाव, जानें पूरा शेड्यूल

भारत निर्वाचन आयोग  ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है.

जम्मू-कश्मीर में तीन और हरियाणा में एक चरण में होगा विधानसभा चुनाव, जानें पूरा शेड्यूल

Jammu Kashmir Elections 2024 Date: भारत निर्वाचन आयोग  ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. बता दें कि अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में परिवर्तित करने के बाद यहां 2014 के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा में एक चरण में वोटिंग होगी जो 1 अक्टूबर को होगा और जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होगा जिसमें पहल चरण 18 सितंबर, दूसरा 25 सितंबर और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा. दोनों ही राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.

जम्मू कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग को लिए नोमिनेशन की अंतिम तारीख 27 अगस्त 2024 है. नोमिनेशन के स्क्रूटनी की अंतिम तारीख 28 अगस्त और नाम वापसी की तारीख 30 अगस्त है. इसके बाद 18 सितंबर 2024 में 24 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे.

जम्मू कश्मीर में दूसरे फेज के लिए नोमिनेशन की अंतिम तारीख 5 सितंबर है. स्क्रूटनी की अंतिम तारीख 6 सितंबर और कैंडिडेट के नाम वापसी की अंतिम तारीख 9 सितंबर 2024 है.

तीसरे चरण के चुनाव के लिए नोमिनेश की अंतिम तारीख 12 सितंबर है. स्क्रूटनी की अंतिम तारीख 13 सितंबर और कैंडिडेट के नाम वापसी की लास्ट डेट 17 सितंबर 2024 है.

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में मौजूदा विधानसभा सीटों की संख्या 90 है. इनमें से 43 जम्मू क्षेत्र में हैं जबकि कश्मीर क्षेत्र में 47 सीटें हैं. यहां मुख्य पार्टी बीजेपी, कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी है. हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर की पांच में दो सीटों पर बीजेपी, दो पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और एक पर निर्लदीय ने चुनाव जीता था.

2014 के वक्त जम्मू-कश्मीर में सीटों की संख्या 87 थी. इनमें से पीडीपी ने  PDP 28, BJP ने 25, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15, कांग्रेस ने 12 और अन्य ने सात सीटें जीती थीं.  PDP को 23 प्रतिशत, बीजेपी को 23 प्रतिशत, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 21 और कांग्रेस को 18 प्रतिशत वोट मिले थे.