वाराणसी: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक पर FIR दर्ज, ₹8.26 लाख धोखाधड़ी का आरोप
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लंका शाखा में वर्ष 2022 में तैनात गौरी (बबुरी) चंदौली के सहायक शाखा प्रबंधक रोहित कुमार सिंह के खिलाफ कोर्ट के निर्देश पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अलंकार कुमार वर्मा की शिकायत पर धोखाधड़ी, कूटरचित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लंका शाखा में वर्ष 2022 में तैनात गौरी (बबुरी) चंदौली के सहायक शाखा प्रबंधक रोहित कुमार सिंह के खिलाफ कोर्ट के निर्देश पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अलंकार कुमार वर्मा की शिकायत पर धोखाधड़ी, कूटरचित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया.
सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक का आरोप है कि सहायक शाखा प्रबंधक भिन्न-भिन्न खाता धारकों के साथ धोखाधड़ी, फर्जी तरीके से बिना शाखा प्रबंधक की अनुमति व बैंक की औपचारिकता को पूर्ण किए खाताधारकों की जमासर्वाधिक राशि 2022 में मृतक कृष्ण मुरारी पांडेय के खाते से ₹1, 50000 रुपए गायब कर दिया. इसी क्रम में पलटू राम के खाता से ₹1, 60000 रुपए, जयप्रकाश श्रीवास्तव के खाता से ₹2,50000 रुपए रामवती सिंह के खाते से अपनी पत्नी सालवी गोविंद राव के खाता में ₹58000 ट्रांजैक्शन कर लिया. ₹2,08000 अपनी पत्नी के खाते में और ट्रांजैक्शन खाता धारक का कर लिया. कुल मिलाकर ₹8 लाख 26 हजार धोखाधड़ी बैंक अधिकारियों को गुमराह करके कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज का जांच करने में लगी है.