दरबार तो लगा है पर बड़ा गमगीन.....सदन में अखिलेश यादव ने पेपर लीक से लेकर अग्निवीर तक, कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा
संसद सत्र के सातवें दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सपा सुप्रीमो और सांसद अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही पेपर लीक, 5 ट्रिलियन इकोनॉमी, अग्निवीर जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. आइए जानते है अखिलेश यादव के आज सदन में भाषण की 10 अहम बातें..
Akhilesh Yadav Parliament : संसद सत्र के सातवें दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सपा सुप्रीमो और सांसद अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही पेपर लीक, 5 ट्रिलियन इकोनॉमी, अग्निवीर जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. आइए जानते है अखिलेश यादव के आज सदन में भाषण की 10 अहम बातें..
जानें अखिलेश यादव के भाषण की 10 बड़ी बातें
1. अखिलेश यादव ने देश के सभी समझदार और ईमानदार मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा, जिन्होंने देश के लोकतंत्र को एकतंत्र बनाने से रोका है. उन्होंने आगे एक शेर के हवाले से कहा “आवाम ने तोड़ दिया हुकुमत का गुरुर, दरबार तो लगा है पर बड़ा गमगीन बेनूरआवाम ने तोड़ दिया हुकुमत का गुरुर, दरबार तो लगा है पर बड़ा गमगीन बेनूर.
2. इस दौरान अखिलेश यादव ने एक कविता पढ़ते हुए कहा...हुजूरे आला आज तक खामोश बैठे इसी गम में, हुजूरे आला आज तक खामोश बैठे इसी गम में, महफिल लूट ले गया कोई, जबकि सजाई हमने.
3. अखिलेश यादव ने कहा, आपकी राज में ना नौकरी की उम्मीद है ना रोजगार की, जो कुछ पद निकलते भी है उन पर लैटरल एंट्री से पिछले दरवाजे से कुछ खास संगी साथियों को रख लिया जाता है. आरक्षण का हक नॉट फाउंड सूटेबल के नाम पर हड़पा जा रहा है.
4. सपा सांसद ने कहा, "ओपीएस की बात अभिभाषण में नहीं आई, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू हो जिससे हमारे सरकारी कर्मचारियों का भविष्य बन सके. देश के कोने-कोने में बुनकर समाज के लोग रह रहे हैं लेकिन उन्हें जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह भी इस सरकार में नहीं मिल रही है.
5. अखिलेश यादव ने कहा कि जिन्होंने कहा हमारी किसानों की दोगुनी कर देंगे, आज पूरे देश का किसान देख रहा है क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई? अगर इस सरकार में एक भी नई मंडी बनी हो तो मुझे बता दे, जो सरकार मंडी नहीं बना सकती उस पर एमएसपी का भरोसा कैसे कर सकते हैं?"
6. सपा सांसद ने कहा, "ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी भरोसा नहीं है. मैं 80 की 80 सीटें जीत जाऊं तब भी नहीं भरोसा. ईवीएम का मुद्दा मरा नहीं है, जब तक ईवीएम नहीं हटेगी हम समाजवादी लोग उसे पर अडिग रहेंगे.
7. अखिलेश ने कहा, देश की सुरक्षा के साथ अग्निवीर जैसी व्यवस्था लागू करना समझौता है, जब कभी भी सत्ता में INDIA गठबंधन आएगा, अग्निवीर व्यवस्था हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. सपा सांसद ने कहा कि देश किसी की निजी महात्वाकांक्षा से नहीं, बल्कि जन आकांक्षा से चलेगा, और अब मनमर्जी नहीं, बल्कि ‘जनमर्जी' चलेगी
8, सपा सांसद ने कहा, अयोध्या की जीत भारत के परिपक्व मतदाता की लोकतांत्रिक समझ की जीत है. होई वही जो राम रचि राखा, यह है उसका फैसला जिसकी लाठी में नहीं होती आवाज, जो करते थे किसी को लाने का दावा, वह है खुद किसी के सहारे के लाचार.
9. इनके पिछले 10 सालों की उपलब्धि बस यही रही कि शिक्षा परीक्षा माफिया का जन्म हुआ. हमने वह हालत देखे कि नौजवान जब भी तैयारी करके जाता था, परीक्षा देकर लौटता था तो उसको पता चलता था कि पेपर लीक हो गया, जितनी परीक्षा हुई सब पेपर लीक हुए.
10. "कहने को यह सरकारी कहती है कि ये फिफ्थ लार्जेस्ट इकोनॉमी बन गई है, लेकिन यह सरकार क्यों छुपाती है हमारे देश की पर कैपिटा इनकम किस स्थान पर पहुंची है? वर्ल्ड हंगर इंडेक्स पर कहां खड़े हैं, नीचे से कहां है?"