बाबा सिद्दीकी की हत्या की लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी! सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रहा वायरल
हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है,
हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनकी हत्या का जिम्मा लिया है. इस पोस्ट में सलमान खान और दाऊद गैंग का भी उल्लेख किया गया है. मुंबई पुलिस ने इस वायरल पोस्ट के बारे में कहा है कि वे इसकी सत्यता की जांच कर रहे हैं.
हम जंग नहीं चाहते थे - सलमान खान
इस वायरल पोस्ट में कहा गया है, "सलमान खान, हम यह जंग नहीं चाहते थे, लेकिन तुमने हमारे भाई का नुकसान कराया... आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल्ल बंध रहे हैं, वह एक समय में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में थे. बाबा सिद्दीकी की मौत का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, और प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था. हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करेगा, उसका हिसाब-किताब रखना. हमारे किसी भी भाई को कोई भी मारेगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हमने पहले वार नहीं किया.
जांच को भटकाने की संभावना
जिस सोशल मीडिया हैंडल से हत्या की जिम्मेदारी ली गई है, वह पहले कभी लॉरेंस गैंग द्वारा इस्तेमाल नहीं किया गया है. लॉरेंस बिश्नोई का यह पैटर्न रहा है कि अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बरार या गैंग का कोई प्रमुख सदस्य इस तरह के पोस्ट डालकर जिम्मेदारी लेता है। इसलिए, यह भी संभव है कि यह जांच को भटकाने की एक साजिश हो.
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और इसकी सत्यता की जांच जारी है.
गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या शनिवार (12 अक्टूबर 2024) रात मुंबई के बांद्रा पूर्व क्षेत्र में तीन व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर कर दी गई. निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के निकट बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर हुई इस घटना के तुरंत बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.