कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का BJP और मोहन भागवत पर तीखा हमला, कहा-  हिंदू समाज को सबसे बड़ा खतरा...

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर तीखा प्रहार किया है.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का BJP और मोहन भागवत पर तीखा हमला, कहा-  हिंदू समाज को सबसे बड़ा खतरा...

नई दिल्लीI कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर तीखा प्रहार किया है. हरियाणा के एग्जिट पोल पर कटाक्ष करते हुए खेड़ा ने कहा कि अब टीवी चैनलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह बीजेपी नेताओं जेपी नड्डा और सैनी की तस्वीरें नजर आ रही हैं, जो पार्टी की बिगड़ती स्थिति का संकेत है. इसके अलावा, उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पांच मनोनीत सदस्यों के चयन को बीजेपी का षड्यंत्र करार दिया और दावा किया कि कांग्रेस वहां सरकार बनाने की ओर अग्रसर है.

पवन खेड़ा ने मोहन भागवत के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने सुझाव दिया कि यदि आरएसएस समानता की बात करता है, तो सबसे पहले भागवत को अपने पद से इस्तीफा देकर किसी दलित या आदिवासी को संघ प्रमुख बनाना चाहिए. खेड़ा ने आरएसएस पर आरोप लगाया कि हिंदू समाज को सबसे बड़ा खतरा उसी से है.

इसके अलावा, देश में ड्रग्स की बढ़ती बरामदगी पर खेड़ा ने सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए. उन्होंने मुंद्रा पोर्ट से बरामद हुई बड़ी मात्रा में ड्रग्स का जिक्र करते हुए पूछा कि ये मादक पदार्थ कैसे देश में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने ईडी के छापों को बीजेपी की "एडवांस पार्टी" करार देते हुए आरोप लगाया कि इसका इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है. झारखंड में एनआरसी पर प्रतिक्रिया देते हुए खेड़ा ने कहा कि जनता असली मुद्दों पर वोट देना जानती है, जबकि बीजेपी ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

मोहन भागवत का बयान

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 5 अक्टूबर को राजस्थान के बारा में हिंदू समाज से एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि समाज को भाषा, जाति, और प्रांत के भेदभाव से ऊपर उठकर अनुशासन और कर्तव्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए. भागवत ने यह भी कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है, जहां सभी संप्रदायों का सम्मान किया जाता है.