बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का राष्ट्रपति को पत्र, कहा- भोजन-वस्त्र की व्यवस्था खुद करेंगे 

बांग्लादेश में हिदुओं पर हो रही हिंसा और अत्याचार को लेकर ज्योतिर्मठ के शङ्कराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने चिंता जताई है. साथ ही इस संबंध में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखा है.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का राष्ट्रपति को पत्र, कहा-  भोजन-वस्त्र की व्यवस्था खुद करेंगे 

बांग्लादेश में हिदुओं पर हो रही हिंसा और अत्याचार को लेकर ज्योतिर्मठ के शङ्कराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने चिंता जताई है. साथ ही इस संबंध में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र मे कहा है कि भारत आने वाले सभी के भोजन वस्त्र की व्यवस्था को शङ्कराचार्य स्वयं तैयार है.

ज्योतिर्मठ के शङ्कराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पत्र में लिखा सम्पूर्ण विश्व के हिन्दुओं के गुरु होने के नाते मैं आपका ध्यान इस भयावह तथ्य की ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि पड़ोसी राष्ट्र बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 के दिन हुए सत्ता परिवर्तन के बाद से उक्त देश में उसके मूल निवासी अल्पसंख्यक हिन्दू धर्मावलम्बी निरपराध स्त्री, पुरुष व अबोध बालकों की नृशंस हत्या की जा रही है. हिन्दू महिलाओं से दुष्कर्म किया जा रहा है, हिन्दुओं की सम्पत्तियों को नष्ट किया जा रहा है. वहां की वर्तमान सत्ता हिन्दुओं पर उपद्रवी तत्वों के द्वारा किये जा रहे बर्बर अत्याचारों को रोकने में अब तक समर्थ नहीं हो सकी है. 

यह सर्वविदित तथ्य है कि वर्ष  1947 में भारत वर्ष का विभाजन चरमपंथियों की इसी चिन्तनधारा के आधार पर हुआ था कि हिन्दुओं और मुस्लिमों की धार्मिक मान्यताओं, रूढ़ियों, प्रथाओं, उपासना पद्धतियों, सभ्यताओं, संस्कृतियों, इतिहासों आदि के अन्तर के कारण ये दोनों दो पृथक् राष्ट्र हैं और इनसे एक राष्ट्र का निर्माण नहीं किया जा साकता है. उनकी इसी सोच के आधार पर भारत का विभाजन हुआ, जिसके कारण आज के ही दिन 14 अगस्त 1947 के दिन पाकिस्तान का जन्म हुआ. पाकिस्तान के विभाजन के बाद 16 दिसम्बर 1971 के दिन पाकिस्तानी सेना के द्वारा भारतीय सेना के समक्ष किये गए आत्मसमर्पण के फलस्वरूप बांग्लादेश अस्तित्व में आया. 

विभाजन के बाद जब  मुसलमान जनसंख्या का भारत से पाकिस्तान और हिन्दू जनसंख्या का पाकिस्तान से भारत आव्रजन हो रहा था उस समय उपद्रवियों ने कई लाख आवाजाही कर रहे लोगों की हत्या कर दी, जिसके कारण जनसंख्या की अदला-बदली का काम रोक दियाा गया. लुई माउण्टबेटन की सलाह पर पाकिस्तानी सत्ता के शिखरपुरुष जनाब मुहम्मद अली जिन्ना और भारतीय सत्ता के कर्णधारों जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल ने यह आश्वासन दिया कि अब किसी को अपना देश छोड़ने की आवश्यकता नहीं है, जो जहां है वहीं रहे. उनके धर्म, जीवन और सम्पत्ति की सुरक्षा उन्हीं के मूल स्थान पर वहां की शासन सत्ता सुनिश्चित करेगी. ऐसी स्थिति में बांग्लादेश में रह रहे वहां के मूल निवासी हिन्दुओं जिनके कि पूर्वज विभाजन के पूर्व भारत के ही नागरिक थे, उनकी  सुरक्षा सुनिश्चित करवाना या करना हिन्दुओं के वोट से अर्जित बहुमत प्राप्त भारत सरकार की न केवल नैतिक बल्कि बचनबद्धताजन्य जिम्मेदारी भी है.
 

भारत संघ के द्वारा पारित किये गए नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 के अन्तर्गत  31 दिसम्बर 2014 तक अफगानिस्तान, पाकिस्तान तथा बांग्लादेश से विस्थापित भारत में प्रवेश कर चुके हिन्दुओं और उसके व्युत्पन्नों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान से भी यह द्योतित होता है कि वर्तमान भारत सरकार को अपनी पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दिए गए वचन का न ही केवल बोध है बल्कि इसके लिए वह प्रतिबद्ध भी है. 

विविध माध्यमों से ज्ञात होता है कि भारत में सवा करोड़ के लगभग रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमान घुसपैठिए रह रहे हैं उनको अविलम्ब भारत से उनके देश में भेज कर भारत को अपना भार हल्का कर आपततः हमारे हिन्दुओं को जिनके लिए यह राष्ट्र बना है उन हिन्दुओं को हिन्दुओं के प्रबल समर्थक एवं रक्षक माने जाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के नेतृत्व वाली आपकी सरकार को तत्काल अल्पकालिक शरण देनी चाहिए. इसके बाद उनके लिए बांग्लादेश के भीतर उनको सुरक्षित रूप से रहने की स्थायी व्यवस्था के लिए वर्ष 1979 में भारत सरकार द्वारा शरणार्थियों की समस्या के स्थायी समाधान के लिए उठाए गए कदमों की भाँति सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए. 

अतः ऐसी स्थिति में आपसे और आपके माध्यम से प्रधानमंत्री से मेरा यह व्यक्तिगत और सभी हिन्दुओं की ओर से उनके जगद्गुरु के रूप में यह साग्रह अनुरोध है कि जब तक बांग्लादेश के अन्दर हिन्दुओं की सुरक्षा व्यवस्था पूर्णरूपेण सुनिश्चित नहीं कर ली जाती. तब तक वहां से पलायन कर भारत की सीमा पर एकत्रित हुए करुणा की पुकार कर रहे बांग्लादेशी हिन्दुओं को भारत में सेना और प्रशासन के नियन्त्रण में शरण दी जाए. हम यह वचन देते हैं कि उन शरणार्थी हिन्दुओं के भोजन और वस्त्र पर होने वाले व्यय भार का वहन हम हिन्दू धर्माचार्य, हमारे धर्मावलम्बी और हमारे हिन्दू धन कुबेर करेंगे एतदर्थ हम सरकारी कोष पर भार नहीं आने देंगे। हमारे हिन्दुओं की रक्षा करें.

विश्व में कहीं भी हिन्दुओं पर संकट आए तो भारत की भूमि से यह स्पष्ट सन्देश सदा रहना चाहिए कि विपत्ति आने पर हिन्दू अपने भारत देश में कभी भी जाकर शरण ले सकते हैं.