स्वतंत्रता दिवस पर वाराणसी प्रशासन करेगी वृहद रैली, डिप्टी CM भी होंगे शामिल, DM ने की काशीवासियों को भी प्रतिभाग की अपील
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बुधवार को राइफल क्लब में प्रेसवार्ता की. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, कल 15 अगस्त को देखते हुए सभी कार्यालय में जैसे हर साल सजावट करते आ रहे हैं, उसी की तरह सजावट के साथ-साथ सुबह झंडारोहण कराया जाएगा. सभी विभाग अध्यक्षों के द्वारा इसके साथ-साथ एक वृहद रैली प्रशासन की ओर से आयोजित की जा रही है
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बुधवार को राइफल क्लब में प्रेसवार्ता की. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, कल 15 अगस्त को देखते हुए सभी कार्यालय में जैसे हर साल सजावट करते आ रहे हैं, उसी की तरह सजावट के साथ-साथ सुबह झंडारोहण कराया जाएगा. सभी विभाग अध्यक्षों के द्वारा इसके साथ-साथ एक वृहद रैली प्रशासन की ओर से आयोजित की जा रही है, जिसकी शुरुआत काशी विद्या ब्लॉक से शुरुआत होगी मलदहिया, लहुराबीर होते हुए संपूर्णानंद विश्वविद्यालय पर समापन की जाएगी. इसमें अधिक से अधिक लोगों को प्रतिभाग करने के लिए अपील की जा रही है.
जिलाधिकारी ने बताया, इस रैली में सारे डिपार्मेंट अधिक से अधिक प्रशासनिक साथी भी मौजूद रहेंगे, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे. सुबह 10:30 सभी लोग वहां पर एकत्रित होंगे लगभग डेढ़ घंटे पूरा कार्यक्रम चलेगा. लगभग 10000 से अधिक लोग मौजूद रहेंगे.
जिलाधिकारी ने आगे कहा, इस रैली में स्कूल-कॅालेज के स्टूडेंट व समाजसेवी, आम नागरिक अधिकारी सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है. सभी लोग पैदल चलेंगे जिसका मुख्य उद्देश्य है कि राष्ट्रीय भावना से जुड़े और एक मंच के रूप में यह कार्य करेगा.