जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल तीव्रता 4.9
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मंगलवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. सभी जान बचाने के लिए घरों से बाहर दौड़ पड़े
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मंगलवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. सभी जान बचाने के लिए घरों से बाहर दौड़ पड़े. मौसम विभाग के विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई है. इसकी गहराई 5 किमी बताई जा रही है. इसी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह करीब 6 बजकर 45 मिनट पर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बता दें कि इसी साल फरवरी के महीने में कारगिल और लद्दाख में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई थी. भूकंप के कारण जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने जानकारी दी थी रात 9 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया. इससे पहले दिसंबर में भी भूकंप आया था.
बता दें कि धरती के अंदर कई तरह के प्लेट्स मौजूद हैं. पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स होते हैं. ये धरती के नीचे लगातार घूमती रहती है. जब ये आपस में टकराते हैं या इसमें हलचल होती है तो भूकंप आता है.