तमिलनाडु में बड़ा ट्रेन हादसा: मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, हेल्पलाइन नंबर जारी
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में शुक्रवार रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जब मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में शुक्रवार रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जब मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस दुर्घटना में कम से कम 20 लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई और लगभग 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए.
यह हादसा शुक्रवार की रात 8:27 बजे हुआ जब मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस पोन्नेरी स्टेशन के पास लूप लाइन में प्रवेश कर रही थी और उसी लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और चेन्नई-विजयवाड़ा मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली में रेलवे वॉर रूम से इस स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने रेलवे अधिकारियों को सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने का निर्देश दिया है.
दक्षिण पश्चिम रेलवे का बयान
दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी और कवरप्पेट्टई स्टेशनों के बीच मालगाड़ी से टकराई. यह घटना रात करीब 8:30 बजे कवरप्पेट्टई स्टेशन के पास हुई, जिसमें पार्सल वैन में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझा दिया.
प्रभावित ट्रेनों के बदले गए मार्ग
हादसे की वजह से कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं, जिनमें 12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस, 13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस, 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस, 12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस और अन्य शामिल हैं.
स्थिति सामान्य करने के लिए अधिकारियों ने घटनास्थल पर एक मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल भेजा है.
मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
यात्रियों और उनके परिवार वालों की मदद के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
1. 04425354151
2. 04424354995
3. 04425330952
4. 044-25330953