मोदी कैबिनेट ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को दी हरी झंडी, लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ  चुनाव कराने का प्रस्ताव पारित

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों के आधार पर, केंद्रीय कैबिनेट ने देशभर में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

मोदी कैबिनेट ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को दी हरी झंडी, लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ  चुनाव कराने का प्रस्ताव पारित

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों के आधार पर, केंद्रीय कैबिनेट ने देशभर में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इस रिपोर्ट को मार्च में प्रस्तुत किया गया था. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि इस विषय पर संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में विधेयक पेश किया जाएगा.

कोविंद समिति ने एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश के साथ यह भी प्रस्ताव दिया है कि स्थानीय निकाय चुनाव लोकसभा और विधानसभा चुनावों के 100 दिनों के भीतर कराए जाएं. रिपोर्ट तैयार करने के लिए 62 राजनीतिक दलों से राय ली गई थी, जिनमें से 32 दलों ने इसका समर्थन किया, जबकि 15 दलों ने विरोध जताया. समर्थन करने वालों में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी (आर) शामिल हैं, जबकि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि एनडीए सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को लागू करेगी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस विचार का जोरदार समर्थन किया था.हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस फैसले पर असहमति जताते हुए कहा कि यह व्यावहारिक नहीं है और मौजूदा मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश हो सकती है.