वाराणसी: सोशल मीडिया की लड़ाई घर तक पहुंची, व्यक्तिगत टिप्पणी से आहत हुई कांग्रेस नेत्री, पुलिस से शिकायत
फेसबुक पर एक कमेंट से रविवार को हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल, कांग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल अपने समर्थकों के साथ राजेश सिंह नामक एक व्यक्ति के घर जा पहुंचीं. रोशनी ने पहले घर के बाहर फेसबुक लाइव किया और कठोर भाषा में अपनी नाराजगी व्यक्त की. इसके बाद उन्होंने राजेश को घर से बाहर खींचकर पीटा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक कमेंट से रविवार को हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल, कांग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल अपने समर्थकों के साथ राजेश सिंह नामक एक व्यक्ति के घर जा पहुंचीं. रोशनी ने पहले घर के बाहर फेसबुक लाइव किया और कठोर भाषा में अपनी नाराजगी व्यक्त की. इसके बाद उन्होंने राजेश को घर से बाहर खींचकर पीटा. इस दौरान, राजेश की पत्नी ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी चोटें आईं.
इसके बाद, रोशनी ने हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लालपुर पांडेपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. राजेश की पत्नी ने भी पुलिस में शिकायत दी, जिसमें उन्होंने अपने पति पर हमला, अभद्रता और लूटपाट के आरोप लगाए.
वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोशनी जायसवाल राजेश सिंह को थप्पड़ मारती और उससे विवाद करती दिखाई दे रही हैं. बीच-बचाव के दौरान राजेश की पत्नी जमीन पर गिर गई और घायल हो गईं.
कमेंट से उपजा विवाद
रोशनी का आरोप है कि राजेश सिंह इशारों इशारों में पिछले चार साल से उनके खिलाफ लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह सीधे नाम लिखकर उनके, पति और परिवार को लेकर व्यक्तिगत अभद्र टिप्पणी कर रहे थे. इसी के बाद, वह अपने समर्थकों के साथ राजेश के घर पहुंचीं और उसे उकसाकर बाहर बुलाया. फिर उसकी पिटाई की गई, जिसका वीडियो भी बनाया गया. राजेश की पत्नी ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन वह भी चोटिल हो गईं.
कानूनी कार्रवाई की मांग
रोशनी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अपील की है कि राजेश सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाए. वहीं, राजेश की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दी कि रोशनी और उनके समर्थकों ने जबरन घर में घुसकर मारपीट की और नकदी व गहने लूट लिए. दोनों पक्षों ने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि, रोशनी कुशल जायसवाल पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणियां करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट की थी, जिसमें प्रधानमंत्री पर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी की गई थी. इस पोस्ट पर RSS कार्यकर्ता राजेश सिंह ने कमेंट किया, जिसमें लिखा था, "पहले इस्तेमाल करो फिर विश्वास करो. उनके इसी कमेंट के बाद विवाद ने तूल पकड़ा लिया.