राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर अजय राय का पलटवार, कहा- बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर....
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 'आतंकी' कहे जाने और महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ की अभद्र टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 'आतंकी' कहे जाने और महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ की अभद्र टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है. उन्होंने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान इसका पलटवार किया है.
अजय राय ने कहा, भाजपा के नेता, राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर उन पर अनाप-शनाप और अमर्यादित बयान दे रहे हैं ताकि खुद को चर्चा में ला सकें. उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन स्तरहीन बयानों पर मौन हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं उनकी भी मौन स्वीकृति है.
आगे कहा, संसदीय राजनीति में विपक्ष के सम्मानित नेता के प्रति ऐसी अमर्यादित भाषा न केवल निंदनीय है बल्कि लोकतंत्र के मूल्यों के भी खिलाफ है. उन्होंने सवाल उठाया है कि "आखिर हम भारतीय लोकतंत्र को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं?"
अजय राय ने कहा कि विपक्ष लोकतंत्र का सचेतक होता है, शत्रु नहीं. राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान पूरे देश की यात्रा की, जिसमें उन्होंने गरीब, किसान, युवा, महिलाएं, दलित, मजदूर और पिछड़े समाज के लोगों से मुलाकात कर उनके दिलों को अपने प्यार और संस्कार से जीता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपने नेता राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और भाजपा के प्रायोजित हर षड्यंत्र का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.
कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. अजय राय ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की घटिया भाषा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
इस पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के प्रमुख नेता, जिला और महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश ओझा, फसाहत हुसैन बाबू, डॉ. राजेश गुप्ता, सुनील राम, अब्दुल हमीद डोडे और आशीष गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे.