BHU में देर रात सड़कों पर उतरे बिड़ला हॅास्टल के छात्र : चक्का जाम कर किया विरोध प्रदर्शन, मेस न चलने का लगाया आरोप
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बिड़ला-ए हॉस्टल के सैकड़ों छात्रों ने देर रात चौराहे पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने हॉस्टल वार्डन को हटाने की मांग की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बिड़ला-ए हॉस्टल के सैकड़ों छात्रों ने देर रात चौराहे पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने हॉस्टल वार्डन को हटाने की मांग की. छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल में कई समस्याएं हैं, जिनका समाधान नहीं किया गया है.
देर रात तक प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम छात्रों को समझा बुझाकर धरना समाप्त करने के लिए मनाती रहे लेकिन छात्रों ने धरना जारी रखा. दिव्यांग छात्र रवि राय ने बताया कि बीते कुछ दिनों से हमारे हॉस्टल का मेस नहीं चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए हमसे 3500 रूपए जमा कराए गया था. उन्होंने कहा कि हमने मांग की थी कि हॉस्टल में लाइब्रेरी की सुविधा की जाए. लेकिन वह भी अभी नहीं शुरू किया गया है.
छात्रों का कहना है कि हमने बीएचयू प्रशासन से पहले भी समस्याओं के समाधान की कई बार गुहार लगा चुके है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. जब हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आज हमें चक्का-जाम करने को मजबूर होना पड़ा.