वाराणसी कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने 75 लाख की अफीम के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

कैंट जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 5 किलोग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 75 लाख रुपये है.

वाराणसी कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने 75 लाख की अफीम के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 5 किलोग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 75 लाख रुपये है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान झारखण्ड के चतरा निवासी श्रवण कुमार रजक (20 वर्ष) और अनिस कुमार डांगी (21) के रूप में हुई है. श्रवण कुमार के बैग से 2.5 किलोग्राम भूरे रंग का पेस्ट (अफीम) और अनिस कुमार के बैग से भी 2.5 किलोग्राम अफीम की बरामदगी की गई है, इनकी कुल कीमत 75 लाख रुपये आंकी गई है.

पुलिस ने बताया कि बुधवार को प्लेटफार्म नंबर 1 के पूर्वी छोर पर चौकाघाट की ओर जाने वाली रेलवे पटरी के पास यह गिरफ्तारी की गई. श्रवण कुमार के पास से 32.50 लाख रुपये की अफीम और अनिस कुमार से भी उतनी ही मात्रा में अफीम बरामद हुई.

जीआरपी थाना वाराणसी में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार करने वाली जीआरपी टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, निरीक्षक जयकरण सरोज, हेड कांस्टेबल विपीन कुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अहमद नवाज, हेड कांस्टेबल फूलचंद्र यादव और कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव शामिल थे.