गैस सिलेंडर रिफलिंग के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, मोबाइल शॉप और बैंक ग्राहक सेवा केंद्र की आड़ में चल रहा था व्यापार...
मोबाइल शॉप और बैंक ग्राहक सेवा केंद्र की आड़ में चल रहे घरेलू गैस सिलेंडर रिफिलिंग का अवैध कारोबार का जिला पूर्ति अधिकारी और एसीपी चेतगंज ने छापेमारी कर भंडाफोड़ कर दिया है. मौके से पुलिस ने तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को लगातार मिल रही बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के आड़ में घरेलू गैस के अवैध रीफलिंग की जानकारी पर जिला पूर्ति अधिकारी और एसीपी चेतगंज की संयुक्त टीम ने कारोबार का भांडाभोड किया है। पुलिस ने मौके से तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है और मौके से सिलेंडर और रिफलिंग के औजार भी बरामद किया है। यह अवैध कार्य मोबाइल की दुकान और बैंक ग्राहक सेवा केंद्र की आड़ में चल रहा था। पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है और यह पता लगा रही है की इस कारोबार से और कौन लोग जुड़े हुए है।
जांच के बाद हुई छापेमारी
जिला पूर्ती अधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा जिलाधिकारी को लगातार यह सूचना मिल रही थी की सरैया क्षेत्र में बहुत दिनों से अवैध घरेलू गैस सिलेंडर रिफिलिंग का काम किया जा रहा है। जिसके बाद जांच किया गया तो प्रकाश में आया की इकराम नाम के व्यक्ति के नाम बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र है, इसके अलावा मोबाइल की दुकान के अंदर से भी यह कार्य होता है। जांच के बाद जब छापेमारी की तो पुलिस टीम के साथ तो बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के पीछे बने एक कमरे में 20 सिलेंडर रखे हुए मिले जिसमे 10 भरे और 10 खाली थे। सिलेंडर उन्होंने बताया कि इसके अलावा मोबाइल शॉप के पीछे स्थित कमरे से 10 सिलेंडर मिले हैं। इन सिलेंडर से सम्बन्धित उनके पास कोई साक्ष्य नहीं मिला है और उनके पास से रिफलिंग के सामान भी बरामद हुए हैं। सारे सिलेंडर्स को कब्जे में लिया गया है।
पूछताछ के बाद होगी कार्रवाई
एसीपी चेतगंज संतोष सिंह मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध रुप से गैस सिलेंडर की रिफलिंग और बिक्री हो रही थी। ऐसे में छापेमारी की गयी है। दो दुकानों में अवैध तरीके से घरेलू गैस को कमर्शियल गैस सिलेंडर में भरा जा रहा था। हमने 30 सिलेंडर भी बरामद किया हैं। मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी।