श्री काशी विश्वनाथ धाम का सुरक्षा घेरा होगा और मजबूत, उच्चस्तरीय बैठक में  CISF और स्थानीय प्रशासन ने किया मंथन...

श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश की अगुवाई में सीआईएसएफ के कमांडेंट और एक्स्पर्ट की उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में धाम की सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ाने पर जोर दिया गया.

श्री काशी विश्वनाथ धाम का सुरक्षा घेरा होगा और मजबूत, उच्चस्तरीय बैठक में  CISF और स्थानीय प्रशासन ने किया मंथन...
CISF के अफसरों संग बैठक करते पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश।

वाराणसी,भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के सीनियर कमांडेंट ने बैठक की। बैठक से पहले सीआईएसएफ के एक्सपर्टों ने धाम का भ्रमण कर वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था को देखा। बैठक के बाद सीपी ए. सतीश गणेश के कैंप कार्यालय पर यह बैठक हुई। जिसमें सभी जिम्मेदार अफसर मौजूद रहे। 

सुरक्षा घेरे में होगा श्री काशी विश्वनाथ धाम

पुलिस कमिश्नर के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में बन रहे सुरक्षा के ने प्लान पर चर्चा की गई। इस दौरान प्लान को ब्रीफ करते हुए सीआईएसएफ के कमांडेंट ने सुझाव दिया की पूरे धाम को सुरक्षा घेरे में रखा जाए। प्रत्येक सुरक्षा घेरा इतना मजबूत हो की परिंदा भी पर न मार सकें। धाम की सुरक्षा के साथ ही श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसको लेकर भी चर्चा की गई। प्रस्तुतिकरण में इस बात पर फोकस किया गया की यदि किसी थ्रेड से भी निपटना हो तो हम कंट्रोल रुम में पर्याप्त मात्रा में जवानों और हथियारों का बैकअप कैसे रखें रहे। 

माना जा रहा है की एक महीने के भीतर सीआईएसएफ सुरक्षा को लेकर अपना सुझाव स्थानीय प्रशासन को लिखा-पढ़ी में भेज सकता है। 

बैठक में दरबार की जानी स्थिति

CISF ने पहले वर्तमान सुरक्षा घेरा को भ्रमण कर देखा। दरबार में चल रहे तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को देखने के बाद अधिकारियों ने चर्चा किया की धाम पहले से काफी बड़ा और खुला है। ऐसे में धाम में प्रवेश के द्वार भी बढ़ा दिए गए है, इसलिए सुरक्षा घेरे को व्यापक करना अत्यंत आवश्यक है।