चंद्र ग्रहण के कारण आज भी हो रहा  गंगा स्नान, अस्सी से राजेंद्र प्रसाद घाट तक श्रद्धालुओं का रेला...

कार्तिक पूर्णिमा की शुरुआत आज सोमवार शाम 4 बजकर 15 मिनट से हो रही है और समापन 8 नवंबर की शाम 4 बजकर 31 मिनट पर हो रहा है.

चंद्र ग्रहण के कारण आज भी हो रहा  गंगा स्नान, अस्सी से राजेंद्र प्रसाद घाट तक श्रद्धालुओं का रेला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कार्तिक पूर्णिमा की शुरुआत आज सोमवार शाम 4 बजकर 15 मिनट से हो रही है और समापन 8 नवंबर की शाम 4 बजकर 31 मिनट पर हो रहा है. चंद्रग्रहण के चलते सूतक काल को देख देव दीपावली आज मन रही है, ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आज भी गंगा स्नान कर रहे है और कल भी करेंगे.चंद्र ग्रहण के कारण दो दिनों तक श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे. वैसे सोमवार की सुबह से ही गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है. 

इसलिए करते हैं गंगा स्नान

ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नाम के राक्षस का वध कर उसका संहार किया था. ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान-दान करने से पूरे माह की पूजा-पाठ करने के समान फल मिलता है और पुण्य की प्राप्ति होती है.

इस दिन गंगा नदी में स्नान करने मात्र से पापों का नाश होता है तथा अनंत पुण्यफल की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि इस दिन गंगा नदी में जो लोग स्नान नहीं कर सकते तो घर में ही पानी में गंगाजल डालकर जरूर स्नान करें.