सावन माह में होने वाले श्री काशी विश्वनाथ के विशेष श्रृंगार और दर्शन- पूजन का रेट लिस्ट जारी...

श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर भी मंदिर प्रशासन से तैयारियां शुरु कर दी है, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है.

सावन माह में होने वाले श्री काशी विश्वनाथ के विशेष श्रृंगार और दर्शन- पूजन का रेट लिस्ट जारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्रावण मास इस वर्ष 4 जुलाई से शुरु होकर 31 अगस्त तक चलेगा. इसके लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारियां तेज कर दी गई है. श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर भी मंदिर प्रशासन से तैयारियां शुरु कर दी है, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की ओर से श्रावण में बाबा विश्वनाथ के होने वाले विशेष श्रृंगार और दर्शन-पूजन के निर्धारित शुल्क का विवरण जारी कर दिया है.

10 जुलाई प्रथम सोमवार - बाबा विश्वनाथ जी के चल प्रतिमा का श्रृंगार

17 जुलाई द्वितीय सोमवार - गौरी शंकर (शंकर पार्वती) श्रृंगार

24 जुलाई तृतीय सोमवार - अमृत वर्षा श्रृंगार

31 जुलाई चतुर्थ सोमवार - भागीरथी श्रृंगार

1 अगस्त - मासिक पूर्णिमा श्रृंगार

7 अगस्त पंचम सोमवार - तपस्यारत पार्वती श्रृंगार

14 अगस्त षष्ट सोमवार - शंकर पार्वती गणेश श्रृंगार

21 अगस्त सप्तम सोमवार - अर्धनारीश्वर श्रृंगार 

28 अगस्त अष्टम सोमवार - रुद्राक्ष श्रृंगार

31 अगस्त - वार्षिक झूला श्रृंगार


विभिन्न आरतियों और धार्मिक अनुष्ठान के लिए श्रावण मास के लिए निर्धारित शुल्क

1. सुगम दर्शन - सामान्य दिन ₹ 500 - श्रावण सोमवार - ₹ 750

2. मंगला आरती - सामान्य दिन ₹ 1000 - श्रावण सोमवार - ₹ 2000

3. मध्याह्न भोग आरती - सामान्य दिन ₹ 500 

4. सप्तऋषि आरती - सामान्य दिन ₹ 500 

5. रात्रि श्रृंगार/ भोग आरती - सामान्य दिन ₹ 500 

6. रुद्राभिषेक 01 शास्त्री - सामान्य दिन ₹ 700 - श्रावण सोमवार - ₹ 700

7. रुद्राभिषेक 05 शास्त्री - सामान्य दिन ₹ 2100 - श्रावण सोमवार - ₹ 3000

8. श्रावण सन्यासी भोग - सामान्य दिन ₹ 4500 - श्रावण सोमवार - ₹ 7500

9. श्रावण श्रृंगार - श्रावण सोमवार - ₹ 20,000