श्रावण मास के चौथे सोमवार को काशी विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ रहे शिवभक्त, 9 बजे तक 96 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी

श्रावण मास के चौथे सोमवार को काशी विश्वनाथ का रुद्राक्ष श्रृंगार किया जाएगा. आज महादेव के दर्शन को शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है

श्रावण मास के चौथे सोमवार को काशी विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ रहे शिवभक्त, 9 बजे तक 96 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्रावण मास के चौथे सोमवार को काशी विश्वनाथ का रुद्राक्ष श्रृंगार किया जाएगा. आज महादेव के दर्शन को शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. रविवार रात्रि से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारे महादेव के दर्शन को लगी हुई है. मंदिर के द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक 96411 श्रद्धालु बाबा दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं. 

भोर की मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए. सुबह से ही शिवभक्त बारी-बारी से काशी विश्वनाथ के दर्शन कर रहेंं है. इस दौरान पूरा मंदिर परिषर महादेव के जयघोष से गुंजामयान हैं. 

बता दें कि, इससे पहले श्रावण माह में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पिछले तीन सोमवार को बाबा विश्वनाथ का अलग-अलग श्रृंगार हो चुका है. पहले सोमवार को चल प्रतिमा स्वरूप, दूसरे सोमवार को गौरी शंकर (शंकर-पार्वती) स्वरूप, तीसरे सोमवार को अर्धनारीश्वर स्वरूप में श्रृंगार हो चुका है. वहीं श्रावण के पांचवें व अंतिम सोमवार 19 अगस्त को बाबा का शंकर, पार्वती, गणेश श्रृंगार एवं श्रावण पूर्णिमा पर वार्षिक झूला श्रृंगार होगा.