वाराणसी: दुष्कर्म की सूचना निकली फर्जी, महिला को मोटरसाइकल सवाल ने मारा था धक्का
पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना मिली कि बड़ागांव क्षेत्र में एक महिला सड़क पर चोटिल पड़ी है. जिसके बाद फर्जी अफवाह उड़ने लगी कि महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना मिली कि बड़ागांव क्षेत्र में एक महिला सड़क पर चोटिल पड़ी है. जिसके बाद फर्जी अफवाह उड़ने लगी कि महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर बड़ागांव पुलिस के साथ एसीपी पिंडरा और एडीसीपी गोमती आकाश पटेल पहुंचे. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई. इसके अलावा पुलिस ने महिला का चिकित्सकीय परीक्षण भी करवाया है, जिसमे दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है.
एडीसीपी ने बयान जारी करते हुए बताया कि घटना की सूचना देने वाले भोला सिंह से पूछताछ की गई. पूछताछ में तथ्य सामने आया कि महिला मानसिक विक्षिप्त है. भोला सिंह के सामने ही हाईवे पर एक मोटर साइकिल सवार ने टक्कर मार दी गई थी. जिससे वह घायल हो गई थी. भोला सिंह द्वारा ही महिला को सड़क से किनारे करते हुए पुलिस को सूचना दी गई है.
एडीसीपी ने बताया कि घटनास्थल पर रक्त के ताजे धब्बे मिले है जो दुर्घटना की पुष्टि कर रहे है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स से परीक्षण कराया गया तो दुष्कर्म की खबर असत्य है. महिला को धक्का मारने वाले मोटर साइकिल की शिनाख्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.