वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने किया हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन का अनुरोध, कचहरी को बन्द करने की मांग...

वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने किया हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन का अनुरोध, कचहरी को बन्द करने की मांग...

वाराणसी/भदैनी मिरर। दी बनारस बार एससोसिएशन वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव व दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर जनपद न्यायाधीश व जिला प्रशासन से उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जिला न्यायालयों के सम्बंध में जारी दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने की मांग की है। उन्होंने यह भी मांग की है कि जब तक अनुपालन सुनिश्चित नही कराया जाता है अधिवक्तागण, वादकारीगण व न्यायालय परिसर से जुड़े सभी कर्मचारी के जीवनरक्षार्थ अविलंब न्यायालय परिसर पूर्ण रूप से बन्द कराया जाय। 

उन्होंने यह भी बताया कि दीवानी न्यायालय परिसर के प्रवेश द्वार पर निर्माण कार्य चलने से  वहां आवागमन में सभी को अत्यधिक असुविधा भी हो रही है। जिसके कारण अधिवक्ताओं, वादकारियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण अधिवक्ता और वादकारी कोरोना महामारी से संक्रमित हो रहे हैं। जिसे देखते हुए गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है। नही तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। 
 
विज्ञप्ति के माध्यम से अध्यक्षद्वय ने जनपद न्यायाधीश से 24 घण्टे के अंदर कचहरी बन्द करने का अनुरोध किया है। साथ ही उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रतिदिन न्यायालय परिसर सेनिटाइज कराने, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायिक कार्यों को संचालित करने और परिसर में आने वालों की थर्मल स्कैनिंग करने और सभी अधिवक्ता, वादकारी और कर्मचारियों की कोविड जांच कराने की मांग की।