पर्याप्त संख्या में मिला रमडेसिवीर इंजेक्शन, डीएम ने चिकित्सकों को दी सलाह...
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोविड़ संक्रमित मरीजों के उपचार में लगातार इस्तेमाल हो रहे रमडेसिवीर इंजेक्शन जाईडस कंपनी से पर्याप्त संख्या में जिला प्रशासन को प्राप्त हो गया हैं। इसे कंपनी के ही माध्यम से बीएचयू, दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल और सभी प्रशासन द्वारा कोविड़ में अधिकृत प्राइवेट अस्पताल में पहुंचा दिया गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने दी है।
उन्होंने कहा है कि जो भी मरीज इसे प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें फिलहाल अपने अस्पताल के माध्यम से ही प्रतिदिन की डोज के हिसाब से मिलेगा। यह सुविधा भी फिलहाल केवल कोविड़ अस्पतालों में है, नॉन कोविड़ में या डॉक्टर्स के क्लिनिक पर नहीं है। दो दिन बाद और इंजेक्शन प्राप्त होने पर सभी अस्पतालों को फिर से इसे उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सलाह दी है कि जो डॉक्टर या नॉन कोविड़ अस्पताल इस इंजेक्शन का प्रिस्क्रिप्शन लिख रहे हैं पहले वह मरीज की ब्लड जांच करा कर, उसकी उपयुक्तता देख कर तथा गंभीर लक्षण पर ही इसे प्रेस्क्रिप्शन पर लिखें। इसकी किफायत हेतु पहले सिर्फ गंभीर मरीजों और कम ऑक्सीजन सैचुरेशन वाले मरीजों के लिए ही प्रयोग होने दें। सभी कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में 10% से भी कम मरीजों में इस इंजेक्शन की जरूरत पड़ती है। यदि मरीज समय से और लक्षण आते ही एंटीबायोटिक दवाई डोक्सिसाइक्लिंन का 5 दिन का कोर्स शुरू कर दे तो इसकी आवश्यकता की संभावना नगण्य हो जाती है।
दवाई की दुकानों के माध्यम से इस इंजेक्शन को मिलने में अभी 3-4 दिन का समय लगेगा और उसके उपरांत स्थिति सामान्य रहेगी इसलिए जनपद में डॉक्टर या मरीज परेशान न हों। इंजेक्शन बनाने वाली कंपनियों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा इसे मंगाया जा रहा है।