हेरिटेज ग्रुप के चेयरमैन का निधन, ज्येष्ठ पुत्र डॉ. सिद्धार्थ राय ने दी मुखाग्नि...  

हेरिटेज ग्रुप के चेयरमैन का निधन, ज्येष्ठ पुत्र डॉ. सिद्धार्थ राय ने दी मुखाग्नि...  

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर के जाने- माने अस्पताल हेरिटेज हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन लाल जी राय का बुधवार को निधन हो गया। उनका उम्र 82 वर्ष था। पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे, और उन्होंने अंतिम सांस लंका स्थित हेरिटेज अस्पताल में लिया। उनकी अंत्योष्टि हरिश्चन्द्र घाट पर हुई, जहाँ ज्येष्ठ पुत्र डॉ. सिद्धार्थ राय ने मुखाग्नि दी। 

लाल जी राय का जन्म 14 जुलाई 1939 में जनपद गाजीपुर के सवास गाँव में हुई थी। लम्बे समय तक प्रशासनिक सेवा में रहते हुए उनका बनारस से विशेष लगाव रहा। जिसके कारण सेवानिवृत्ति के बाद लालजी राय अपने भगवानपुर स्थित आवास पर रह रहे थे। उन्होंने हमेशा सीख दी कि ‘‘जो भी करो, बड़ा करो’’ इन्हीं शब्दों से प्रेरित हो कर और पूर्वांचल में चिकित्सा की आधुनिक सुविधाओं का अभाव देखते हुये, ज्येष्ठ पुत्र डॉ. सिद्धार्थ राय ने 1949 में हेरिटेज हॉस्पिटल और 2014 में पूर्वांचल के पहले मेडिकल कॉलेज की स्थापना की।


इस दौरान हरिश्चंद्र घाट पर मझले पुत्र अंशुमान राय, छोटे पुत्र पंकज राय, पौत्र आदिल राय, आकाश राय, अभिनव राय, भाई श्याम जी राय, सर्वजीत राय, डी.जी. विजय सिंह मीणा, दीपक मधोक के साथ बड़ी संख्या में चिकित्सक, जन प्रतिनिधि व अखबार जगत के लोग उपस्थित थे।