वाराणसी: इनामिया फरार गैंगस्टर को लंका पुलिस ने दबोचा, वाहनों की चोरी करने में है एक्सपर्ट

लंका पुलिस ने महामना कैंसर हॉस्पिटल के पीछे वाले गेट पर सड़क के किनारे से गैंगस्टर एक्ट में फरार आरोपी विशाल पटेल निवासी बटुआपुरा (सुन्दरपुर) चितईपुर को गिरफ्तार किया है.

वाराणसी: इनामिया फरार गैंगस्टर को लंका पुलिस ने दबोचा, वाहनों की चोरी करने में है एक्सपर्ट

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका पुलिस ने महामना कैंसर हॉस्पिटल के पीछे वाले गेट पर सड़क के किनारे से गैंगस्टर एक्ट में फरार आरोपी विशाल पटेल निवासी बटुआपुरा (सुन्दरपुर) चितईपुर को गिरफ्तार किया है. प्रभारी निरीक्षक लंका शिवानंद मिश्रा ने बताया कि इनके विरुद्ध वर्ष 2023 में 6 नवंबर को गैंगस्टर पंजीकृत किया गया था. तब से यह आरोपी फरार चल रहे थे. जिसकी गिरफ्तारी के लिए डीसीपी काशी जोन ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

पुलिस पूछताछ में आरोपी विशाल पटेल ने बताया कि चोरी के मुकदमें में वह पहले भी जेल जा चुका है, जिससे वह अभ्यस्त हो चुका है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इनके गैंग का लीडर ओमप्रकाश सोनी है. गिरफ्तार विशाल के ऊपर तीन मुकदमें लंका थाने में ही पंजीकृत है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इनका गैंग वाहन चोरी का एक्सपर्ट है. यह गैंग वाराणसी सहित अन्य स्थानों पर वाहन चोरी का काम करते है. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवकांत मिश्रा, चौकी प्रभारी सुंदरपुर विकास पाण्डेय, कांस्टेबल आशीष कुमार तिवारी, हृदय कुमार, हेड कांस्टेबल शिवजी राय, और धीरेन्द्र पटेल शामिल रहे।