टप्पेबाजी के शिकार हुए CA: मोबिल गिरने के बात कहकर लाखों रुपए के आभूषण से भरा बैग ले उड़े उच्चके,  सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

टप्पेबाजी के शिकार हुए CA: मोबिल गिरने के बात कहकर लाखों रुपए के आभूषण से भरा बैग ले उड़े उच्चके,  सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
टप्पेबाजी के शिकार हुए चार्टेड अकाउंटेंट शशिकांत गुप्ता

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में इन दिनों मोबिल गिरने की बात कहकर टप्पेबाजी करने वालों का गिरोह शक्रिय है। अबकी उच्चक्कों के इस गरोह ने चार्टेड अकाउंटेंट (CA) को अपना शिकार बनाया है। उच्चकों ने उनके गाड़ी में रखा बैग उड़ा दिया। घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी में उच्चक्कों की हरकत कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, पांडेयपुर चौराहे पर गुरुवार की सुबह सीए शशिकांत गुप्ता निवासी संजय नगर कॉलोनी पहड़िया, पांडेयपुर स्थित अपने दफ्तर से पहड़िया सेंट्रल बैंक के लॉकर में गहने रखने जा रहे थे। पीड़ित शशिकांत के मुताबिक, पांडेयपुर चौराहे पर जैसे वह पहुंचे। एक लड़का उनके गाड़ी ड्राइवर से गाड़ी से मोबिल गिरने की बात कही।

सीसीटीवी कैमरें में कैद ड्राइवर और सीए द्वारा गाड़ी का बोनट खोलकर चेक करने की तस्वीर और उसी दौरान एक व्यक्ति गाड़ी के पास पहुंचा।

आग लगने के डर से वो और उनका ड्राइवर कैलाश नाथ पाल सुधाकर महिला कॉलेज के सामने उतर गए। ड्राइवर बोनट खोल कर देखने लगा। इतने में ही किसी ने गाड़ी में रखा बैग उड़ा दिया। जब सीए शशिकांत गाड़ी में बैठने के दरवाजा खोले तो बैग गायब था। तत्काल लालपुर पांडेयपुर पुलिस को सूचित किया गया।

पीड़ित के मुताबिक बैग में लैपटॉप के साथ गहनो का एक छोटा बैग भी था। जिसमे एक हार, चार सिकड़ी, एक सेट चूड़ी, एक झुमका, एक टप्स, दो अंगूठी थी। सीसीटीवी कैमरे में गाड़ी से बैग निकालते हुए एक युवक दिखाई दे रहा है। पुलिस ने कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाल कर उचक्के की तलाश में लग गई। इंस्पेक्टर लालपुर-पांडेयपुर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है, सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। कचहरी रोड़ पर बदमाशों द्वारा बैग फेकने की सूचना मिली है, जांच कराई जा रही है। जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।