नीलगिरी कंपनी का सेल्स मैनेजर गिरफ्तार: 6 वर्षों तक कंपनी से जुड़कर जनता का निवेश करवाया पैसा, CP बोले जल्द होगी फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी...

Sales manager of Nilgiri company arrested. By joining the company for 6 years, the public got the money invested. CP said soon the absconding accused will also be arrested.नीलगिरी कंपनी का फरार सेल्स मैनेजर गिरफ्तार हुआ है। 6 वर्षों तक कंपनी से जुड़कर जनता का पैसा निवेश करवाया था। पुलिस को 4 मुकदमों में इसकी तलाश थी।

नीलगिरी कंपनी का सेल्स मैनेजर गिरफ्तार: 6 वर्षों तक कंपनी से जुड़कर जनता का निवेश करवाया पैसा, CP बोले जल्द होगी फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जमीन, टूर पैकेज के नाम पर जनता का पैसा ऐंठने वाले फ्रॉड रियल एस्टेट कंपनी नीलगिरी कंपनी के चार मुकदमों में फरार चल रहे सेल्स मैनेजर अमित कुमार जायसवाल को चेतगंज पुलिस ने उसके घर आयर, सिंधोरा रोड थाना चोलापुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अमित जायसवाल वर्ष 2014 से वर्ष 2020 तक कंपनी के सेल्स मैनेजर रहते हुए जनता को जमीन, प्लाट और मकान के अलावा अन्य कई लोकलुभावन स्कीम देकर कंपनी में पैसा निवेश करवाया। अमित जायसवाल ने वर्ष 2020 में जब कंपनी के ऊपर पुलिस का चाबूक चलना देख धीरे से कंपनी छोड़ अन्य काम करने लगा। 

सूत्रों के मुताबिक कंपनी में काम करने के दौरान अमित जायसवाल जेल में बंद गैंगेस्टर सीएमडी विकास सिंह का खास था, वह कंपनी के पैसे पर विदेश टूर भी कर चुका है।

मालिक दम्पत्ति समेत अन्य है गिरफ्तार

मालिक दम्पत्ति चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) विकास सिंह और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) ऋतु सिंह सहित मैनेजर प्रदीप यादव और एसोसिएट पलास पहले से ही गिरफ्तार है। इन चारों के ऊपर चेतगंज थाने में गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा भी पंजीकृत है। बता दें, इस दिनों चारों जिला जेल में निरुद्ध है। इस मामलें में कुछ अन्य आरोपी भूमिगत हो गए है। उधर विकास सिंह के पारिवारिक सदस्य पीड़ितों से लगातार संपर्क कर रहे है।

चार्जशीट जल्द होगी दाखिल

पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने कहा कि जनता को ठगने वाले बच नहीं पाएंगे। फरार अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के लिए विवेचक और प्रभारी निरीक्षक चेतगंज को निर्देश दिए गए है। जांच कर रही विशेष जांच दल (SIT) को गुणवत्तापूर्ण विवेचना पूरी कर जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल करने को भी कहा गया है, उन्होंने बताया कि पुलिस प्रभावी पैरवी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी।