फॉलोअप: जमीनी विवाद में हिस्ट्रीशीटर ने प्रधान पद के प्रत्याशी की है हत्या, मृतक ने बताई पूरी दास्तां, जाने क्या बोले SPRA...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बड़ागांव थानाक्षेत्र के इंदरपुर गांव के एक बगीचे में शनिवार रात अंधाधुंध फायरिंग झोंककर प्रधान पद प्रत्याशी विजेंद्र यादव उर्फ पप्पू(45) की हत्या मामलें में वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने बताया कि हत्या जमीनी विवाद में हुई है। हत्या उसी के गाव के अनिल यादव ने की है।


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) अमित वर्मा ने बताया कि मृतक विजेंद्र यादव उर्फ पप्पू और अनिल यादव दोनों बड़ागांव थाने के हिस्ट्रीशीटर है। इन दोनों के बीच काफी घनिष्ठता थी, लेकिन कुछ दिन पूर्व विजेंदर ने बिना अनिल को जानकारी दिए उसके रिश्तेदार से एक जमीन लिखवा ली थी, जिसके बाद से दोनों के बीच दुश्मनी पैदा हो गई। 

यह भी पढ़े: वाराणसी में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी... 


एसपीआरए ने बताया कि जिस जमीन को विजेंदर ने लिखवाया था उस पर अनिल का कब्जा है, जिसे वह खाली नहीं करना चाहता था। जिसे मामलें को लेकर विजेंदर और अनिल के बीच कहासुनी हुई और उसके बाद उसने करीब 4 से पांच गोली विजेंदर को मार दी। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक ट्रामा सेंटर ले जाते समय विजेंदर ने पूरा घटनाक्रम परिजनों को बताया है जिसका वीडियो और ऑडियो परिजनों ने पुलिस को उपलब्ध कराया है। उसी आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है, फिलहाल मौके पर शांति है।