13 मई को वाराणसी में होगा PM मोदी का पांच KM लंबा मेगा रोड शो, स्वागत के लिए बनाए गए 30 प्वाइंट...
सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी में मतदान होगा. जिसको लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी हो गई है. पीएम मोदी वाराणसी में 13 मई को रोड़ शो करेंगे और 14 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी के लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है. 14 मई को वो अपने नामांकन का पर्चा दाखिल करेगें. वहीं इससे पहले 13 मई को वाराणसी में पीएम मोदी का पांच किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो भी होगा. जो लंका के बीएचयू गेट पर महामना मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरु होगा, इसके बाद अस्सी के रास्ते से सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, मदनपुरा, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम के पास समाप्त होगा फिर पीएम श्री काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन-पूजन करेंगे.
लंका से विश्वनाथ धाम तक स्वागत के लिए बनाए गए 30 प्वाइंट
प्रधानमंत्री के रोड शो को भव्य बनाने के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सामाजिक संस्थाओं और समुदायों को प्रधानमंत्री के अभिनंदन की जिम्मेदारी दी गई है. इससे सर्व समाज और सभी धर्मों की भागीदारी होगी. लंका से विश्वनाथ धाम तक पीएम मोदी के स्वागत के लिए 30 प्वाइंट बनाए गए हैं.
रोड शो के रूट को दस ब्लॉक में बांटा जाएगा. इन सभी ब्लॉक पर विधायकों, एमएलसी, की ड्यूटी लगाई जाएगी, फिर इन्हीं विधायकों की जिम्मेदारी होगी कि उनके ब्लॉक में कहीं कोई दिक्कत न हो और रोड शो के दौरान भव्य स्वागत हो.
युवा और महिला मोर्चा को प्रमुख जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री के रोड शो में युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की भूमिका अहम रहेगी. युवा मोर्चा की टीम अलग अलग स्थानों पर बाइक के साथ मौजूद रहेगी. इसके अलावा महिला मोर्चा की टीम शक्ति केंद्रों के माध्यम से महिलाओं के संपर्क में है. विधायक अपने नीचे एक टीम बनाकर जिम्मेदारी तय करेंगे. इसमें फूल माला, संस्थाओं के अलावा घरों से स्वागत और पेयजल समेत अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं पर रहेगी.
बता दें कि, इससे पहले भी PM मोदी ने 2014 और 2019 में भी रोड शो किया था. हर बार पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हैं. भाजपा नेताओं के अनुसार, रोड शो शाम करीब पांच बजे के बाद शुरू होने की संभावना है।