कलेक्ट्रेट की सुरक्षा अभेद: 7 मई से होगा नामांकन, 50 मीटर पहले रोक दिए जाएंगे प्रत्याशियों के वाहन...

सातवें और आखिरी चरण के मतदान के लिए सात मई से नामांकन होगा. इसके लिए वाराणसी के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने सोमवार को निरीक्षण कर अंतिम चरण के तैयारियों का जायजा लिया।

कलेक्ट्रेट की सुरक्षा अभेद: 7 मई से होगा नामांकन, 50 मीटर पहले रोक दिए जाएंगे प्रत्याशियों के वाहन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिले में सातवें चरण का एक जून को होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार से नामांकन शुरू हो जाएगा. नामांकन के दौरान निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार वीडियोग्राफी कराई जाएगी. वहीं पूरी नामांकन प्रक्रिया सीसी कैमरे की निगरानी में होगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 

वाराणसी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का कलक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में पर्चा दाखिल होगा. कलेक्ट्रेट परिसर के इर्द गिर्द किले की तरह सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. नामांकन स्थल के पास बैरिकेडिंग, चौराहों और तिराहों पर बैरियर लगाने का काम अंतिम चरण में है. नामांकन अवधि के समय स्थल से 200 मीटर की परिधि में आम वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. प्रत्याशियों के वाहन नामांकन स्थल से 50 मीटर पहले रोक दिए जाएंगे. नामांकन स्थल तक प्रवेश के लिए 50 मीटर दूर पक्का गेट बन रहा है. यहां से प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक पैदल ही जाएंगे. प्रत्याशियों के साथ के लोगों को मुख्य गेट के बाहर रोका जाएगा. इसके साथ ही अम्बेडकर चौराहा, जेपी तिराहा, गोलघर और दैत्रावीर बाबा तिराहे के पास बैरियर लगवाया जा रहा है ताकि प्रत्याशी के साथ आ रहे वाहनों को पहले ही रोक दिया जाए. पार्किंग के लिए सेंट्रल जेल रोड, जेपी मेहता इंटर कालेज परिसर, कचहरी के पास वाहन पार्क कराए जाएंगे. कचहरी पार्किंग के पास भी बैरियर लगाया जा रहा.

कमियों को दुरूस्त करने में लगे कर्मचारी

सोमवार को निर्वाचन कार्यालय में दिनभर हलचल बढ़ी रही. कर्मचारी तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ-साथ कमियों को दुरूस्त करने में लगे रहे. नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक ही जा सकेंगे. सुरक्षाकर्मियों को बाहर ही रोक दिया जाएगा.