फर्जी शादी करवाकर ठगी करने वाले दंपति समेत छह अरेस्ट, राजस्थान में अब तक करवा चुके है 30 शादी...

सारनाथ पुलिस ने सोमवार को फर्जी शादी कराकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया.

फर्जी शादी करवाकर ठगी करने वाले दंपति समेत छह अरेस्ट, राजस्थान में अब तक करवा चुके है 30 शादी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ पुलिस ने सोमवार को फर्जी शादी कराकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया. एक महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामले का खुलासा अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन टी. सरवणन ने किया. बताया कि, सारनाथ की रहने वाली एक महिला ने सूचना दी कि उसकी बेटी को कुछ लोगों ने बहला फुसलाकर उसकी शादी राजस्थान में कर दी और फरार हो गए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई.

इस दौरान मुखबिर की सूचना पर वाराणसी पुलिस ने जितेन्द्र कुमार चंदौली जनपद के बलुआ, सुनील दास सोनभद्र के ओबरा, भंवरलाल शर्मा राजस्थान के जयपुर, सूरज उर्फ तारा मथुरा, रोहित जायसवाल उर्फ विक्की वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र व चंदा पत्नी- जितेंद्र कुमार चंदौली जनपद के बलुआ को गिरफ्तार किया. इनमें जितेंद्र व चंदा पति-पत्नी हैं.

बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सभी लोग एक गैंग बनाकर काम करते हैं और अब तक लगभग 30 शादियां करा कर ठगी कर चुके हैं. इस गैंग के सदस्य पीड़िता की पुत्री को 27 मार्च को बहला फुसलाकर फिरोजाबाद से आगरा होते हुए राजस्थान के भरतपुर ले गए. जहां 4 अप्रैल को वहां उसकी फर्जी शादी कराकर रुपए की ठगी कर फरार हो गए. पीड़िता की मां ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से अपनी बेटी को मुक्त कराया और वाराणसी के सारनाथ थाने जाकर इसकी सूचना दी. इसके बाद सक्रिय हुई सारनाथ पुलिस ने एक महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गिरोह के सदस्यों की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी सारनाथ उदय प्रताप सिंह, एसआई अरविन्द कुमार यादव, एसआई प्रदीप सिंह, एसआई महेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल सौभाग्य पांडेय, कांस्टेबल सौरभ तिवारी, कांस्टेबल नितेश तिवारी, महिला कांस्टेबल सुहाना सिंह व  महिला कांस्टेबल पुजा पासवान शामिल रहे।