यात्रियों का जेब काटने और बैग चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, दूसरे शहर से आकर बनारस में देते थे घटना को अंजाम...

यात्रियों का जेब काटने और बैग चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, दूसरे शहर से आकर बनारस में देते थे घटना को अंजाम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। यूपी के विभिन्न जनपदों से बनारस आकर गैंग में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को निशाना बनाकर उनके जेब काटने और समान चोरी करने वाले तीन शातिर चोरो को लक्सा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के आभूषण और सात हजार नगद बरामद किया है। 


थाना लक्सा के उप निरीक्षक बालमुकुंद शुक्ल ने मुताबिक मुखबिर की सूचना पर तीनों अभियुक्त अजीत सिंह निवासी उधैना जिला हाथरस, अभियुक्त राजकुमार निवासी संतरनगर जिला फिरोजाबाद और अभियुक्त राजा निवासी आशावाद जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद किये गए हैं। 


अभियुक्तों ने बताया कि वे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों का जेब काटना, अटैची, बैग उठा लेते हैं। बैग उठाने के बाद कीमती सामान निकालकर अन्य सामानों के फेंक देते हैं, और कीमती सामानों के बेच देते हैं। अभियुक्तों के कब्जे से दो जोड़ी चांदी के पायल, हाफ पेटी चांदी, 2 जोड़ी चांदी की बिछिया व अन्य आभूषण सहित सात हजार नगद बरामद हुआ है। 


तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक बालमुकुंद शुक्ल, उप निरीक्षक राज कुमार, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार सिंह, कांस्टेबल अजीत कुमार, कांस्टेबल आनंद प्रकाश यादव ने मुख्य भूमिका निभाई।