हरिश्चंद्र घाट पर जलती चिताओं के बीच खेली गई भस्म होली, अलग अलग अंदाज में नाचते रहे शिवभक्त...

काशी में बुधवार को हरिश्चंद्र घाट पर जलती चिताओं के बीच भस्म होली खेली गई.

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी में बुधवार को हरिश्चंद्र घाट पर जलती चिताओं के बीच भस्म होली खेली गई. सुबह 10 बजे काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति के बैनर तले बाबा कीनाराम स्थल रविंद्रपुरी से जैसे ही शोभायात्रा हरिश्चन्द्र घाट के लिए निकली श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भूत-पिचास से लेकर देवगणों की झांकी श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही. नर-मुंडो का माला पहनकर कोई तांडव करता रहा तो कोई दांतों तले हड्डी दबाकर नाचता रहा.

डीजे की धमक और उड़ते अबीर गुलाल और भस्म के बीच श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया. इस बीच रंग से सराबोर विदेशी पर्यटक भी भगवान शिव के भेष में दिखाई दिए. दो किलो मीटर की शोभायात्रा को संपन्न करवाने में पुलिसकर्मियों को पसीने छूट गए. जो जैसे था वह वैसे ही इस आनंद को हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बनाने में जुटा रहा. जैसे ही शोभायात्रा हरिश्चन्द्र घाट पहुंची, लाखों की संख्या में पहुंचे शिवभक्तों ने जलती चिताओं के बीच भस्म होली खेली. ...खेले मशाने में होली दिगंबर सहित अन्य शिव पर आधारित गानों पर श्रद्धालु नॉन स्टॉप नाचते रहे.