मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने ससुर की अस्थियों को गंगा में किया प्रवाहित, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम...
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने अपने ससुर की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ कड़ी सुरक्षा के बीच अपने ससुर की अस्थियों को लेकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे. उनके साथ उनके साले और पत्नी भी मौजदू रही. पीएम के कार्यक्रम को लेकर जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें भी मुस्तैद रही.
दशाश्वमेध घाट पहुंचते ही तीन वैदिक ब्राम्हणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पिंडदान करवाया. जिसके बाद अस्थियों को ले जाकर बीच गंगा में प्रवाहित किया. अस्थि विसर्जन के दौरान दशाश्वमेध घाट पर यातायात को पूरी तरह रोक दिया गया था. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. उसके बाद पीएम बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जाएंगे. वहां से नदेसर स्थित तारांकित होटल जायेंगे और रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
तस्वीरों में देखें अस्थि विसर्जन