मनाया गया अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम का अवतरण दिवस, श्रद्धालुओं ने किया मानवीय सेवा...

अघोर-परंपरा के ईष्ट, आराध्य  परंपरा के वर्तमान मुखिया और 'बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड' के पीठाधीश्वर, अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम 54वां अवतरण दिवस रविन्द्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड' में धूमधाम से मनाया गया ।

मनाया गया अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम का अवतरण दिवस, श्रद्धालुओं ने किया मानवीय सेवा...

वाराणसी, भदैनी मिरर।  अघोर-परंपरा के ईष्ट, आराध्य  परंपरा के वर्तमान मुखिया और 'बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड' के पीठाधीश्वर, अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम 54वां अवतरण दिवस रविन्द्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड' में धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन के साथ आधुनिक समाज के रीति-रिवाज़ों के अनुरुप भक्तों ने केक भी काटा और वृहद् पैमाने पर भण्डारे का भी आयोजन किया। जिसमें हज़ारों लोगों ने श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया ।

इसके साथ ही देश भर में अघोर-परम्परा के हर आश्रम में भंडारे, वस्त्र वितरण के ज़रिये अघोर-परंपरा की असल तासीर, मानव-सेवा, की भी झलक हर जगह देखने को मिली । साथ ही समाजिक संस्थान, 'अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान', की 'महिला मंडल' शाखा में मानवीय सेवा से जुड़े कार्यों किये गए ।