विश्वनाथ कॉरिडोर का काम अंतिम चरण में, 13 दिसम्बर को PM करेंगे उद्घाटन, 5 तस्वीरों में देखें भव्यता...
Vishwanath Corridor work in final phase. PM will inaugurate on 13th December, See the beauty in pictures. विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता सबको आकर्षित करने लगी है। पहले की अपेक्षा विश्वनाथ मंदिर का दायरा काफी बढ़ गया है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशीपुराधिपति बाबा काशी विश्वनाथ धाम का काम अब अंतिम चरण में है। धाम की भव्यता दिन-प्रतिदिन निखरती जा रही है। धाम का मुख्यद्वार आकर्षण का केंद्र है। कॉरिडोर का 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधि-विधान से लोकार्पित करेंगे। जिसके बाद 1 माह तक लगातार पूरे शहर में उत्सव सा माहौल रहेगा। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जीर्णोद्धार साढ़े तीन सौ साल पहले इन्दौर की महारानी अहिल्याबाई होलकर ने करवाया था, जिसके बाद पीएम ने ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार कर धाम की खूबसूरती को बढ़वाया है।
तैयार हो रही 27 मंदिरों की मणिमाला
काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र अब पहले से काफी बढ़ गया हैं। पहले काशी विश्वनाथ धाम का परिसर 5 हजार वर्गफीट में भी नहीं वह बढ़कर अब 5 लाख 27 हजार 730 वर्गफीट में हो गया है। विश्वनाथ मंदिर के आप-पास के मंदिरों को भी गैलरी में स्थान दिया जाएगा। जिसके लिए 27 मंदिरों की मणिमाला तैयार हो रही है। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए कई इमारतें भी तैयार है। पीएम के लोकार्पित करने के बाद 14 दिसम्बर से 13 जनवरी तक काशी में उत्सव मनाया जाएगा।