चैत्र नवरात्र: मैहर में मेले पर लगा प्रतिबंध, श्रद्धालुओं के लिए पट रहेगा बंद...
वाराणसी, भदैनी मिरर। चैत्र नवरात्र में देवी दर्शनों का महत्त्व बढ़ जाता है। खास कर उन मन्दिरों में जो शक्तिपीठ है। मध्यप्रदेश के जिला सतना स्थित मैहर के त्रिकुट पर्वत पर विराजमान माता शारदा को लेकर भक्तों में जबरदस्त श्रद्धा होती है। प्रत्येक नवरात्र में लाखों भक्त एक दिन में माता के दरबार में मत्था टेकते है। इस वर्ष 13 अप्रैल से शुरु हो रहे चैत्र नवरात्र पर लगने वाले मेले पर भी कोरोना संकट के बादल मंडराने लगे है। मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने कड़े कदम उठा लिए है।
जिलाधिकारी सतना अजय कटेसरिया ने संक्रमण को रोकने के लिए जुलूस, मेले और सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी है। मांगलिक आयोजन और ब्रम्हभोज के कार्यक्रमों में संख्या सीमित कर दी है, आदेश मिलने के बाद एसडीएम मैहर सुरेश अग्रवाल ने बताया कि चैत्र नवरात्र में मेला स्थगित रहेगा। इस दौरान माता की आरती, सेवा पूर्व की भांति होती रहेगी मगर श्रद्धालु दर्शन से वंचित रहेंगे। इसकी पुष्टि 'भदैनी मिरर' से सहायक सूचना अधिकारी सतना राजेश कुमार सिंह ने की।
प्रधान पुजारी पवन पांडेय (दाऊ सरकार) ने कहा कि माता शारदा सभी को स्वस्थ रखें इसकी हम माता से प्रार्थना करते हैं। समूल कष्टों को दूर करने वाली माता शारदा की आराधना- पूजा आप घरों में बैठकर करें और यह विनती करें कि मां इस महामारी से पूरे विश्व को मुक्ति दिलाएं। उन्होंने कहा इस समय शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। हम कामना करते है सभी स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहे।