सुरक्षाकर्मियों पर हुए नक्सली हमलें का ABVP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, नक्सलियों को सजा देने की मांग...

सुरक्षाकर्मियों पर हुए नक्सली हमलें का ABVP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, नक्सलियों को सजा देने की मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीएचयू कार्यकर्ताओं ने माओवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले का विरोध किया। प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद ने केंद्र सरकार से माँग किया कि लाल आतंक को अंजाम देने वाले माओवादियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो, जिससे भविष्य में वह इस प्रकार की घटना को अंजाम न दे पाए। 


प्रदर्शन के दौरान अभाविप काशी प्रान्त की प्रान्त मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि माओवादियों ने बीते कई वर्षों से देश की आंतरिक सुरक्षा एवं सम्प्रभुता को आघात पहुंचाया है। हाल के वर्षों में अपनी साजिशों में नाकाम रहने के कारण बौखलाहट में अब माओवादी आम जनमानस एवं सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।माओवादी एवं उनके सहयोगियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। इस बात की भी जाँच होनी चाहिए कि इन माओवादियों को बड़े पैमानों पर हथियारयार एवं आर्थिक मदद कौन लोग मुहैया करा रहे हैं।
 

प्रदर्शन के दौरान माओवादियो के विरुद्ध नारे एवं पोस्टरों के माध्यम से इस हमले का विरोध किया गया। प्रदर्शन के दौरान विभाग संगठन मंत्री राहुल राणा, शाम्भवी शुक्ला, सौरभ राय, आस्था पटेल, सुबोधकांत मिश्र, करुणानिधान, विपुल सिंह,पल्लव सुमन, प्रिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की एवं माओवादियों के विरुद्ध प्रदर्शन किया।