PM मोदी, अजय राय, अतहर जमाल लारी या श्याम रंगीला, जानें वाराणसी के इन उम्मीदवारों में किसके पास है सबसे ज्यादा संपत्ति?
14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री मोदी ने नामांकन दाखिल किया. उनके अलावा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस नेता अजय राय, बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल लारी और निर्दलीय प्रत्याशी मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला उर्फ श्याम सुंदर ने भी नॅामिनेशन कर दिया है. इन प्रमुख उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. आइए जानते है कि इन तीनों उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा संपत्ति किसके पास है..
Varanasi Seat Lok Sabha Election: 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री मोदी ने नामांकन दाखिल किया. उनके अलावा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस नेता अजय राय, बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल लारी और निर्दलीय प्रत्याशी मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला उर्फ श्याम सुंदर ने भी नॅामिनेशन कर दिया है. इन प्रमुख उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. आइए जानते है कि इन चारों उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा संपत्ति किसके पास है..
जानें किस प्रत्याशी के पास है कितनी संपत्ति
चुनाव आयोग को दी जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कुल (चल-अचल) संपत्ति का ब्यौरा 3 करोड़ 2 लाख 6 हजार 889 रुपए बताया है. वहीं कांग्रेस के अजय राय ने कुल चल संपत्ति 6 लाख 66 हजार 6832 रुपए और उनकी पत्नी की कुल चल संपत्ति 45 लाख 37 हजार 208 रुपए बताई गई है. अजय राय की अचल संपत्ति की बात की जाए तो उनका बाजार मूल्य 1 करोड़ 25 लाख रुपए बताया गया है. वहीं उनकी पत्नी के नाम 80 लाख की अचल संपत्ति है.
वहीं बीएसपी उम्मीदवार की कुल चल संपत्ति 6 लाख 62 हजार 562 रुपए बताई गई है और उनकी पत्नी के पास 3 लाख 31 हजार 397 रुपए की चल संपत्ति है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी श्याम रंगीला के पास 4 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. श्याम रंगीला पर 7 लाख 66 हजार 293 रुपये का लोन भी है.श्याम ने हलफनामे में साल 2022-23 के लिए कुल 4 लाख 99 हजार 530 रुपये की आय आयकर में दर्शाया है. कुल मिलाकर उनके पास 12 लाख 54 हजार 751 रुपये की चल संपत्ति है.
पीएम मोदी के पास अचल संपत्ति के नाम पर कुछ नहीं
प्रधानमंत्री मोदी के पास अचल संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है, हालांकि उनके पास सोने की 4 अंगूठी हैं, जिनकी कीमत 2 लाख 67 हजार 750 रुपए है बताई गई है.
अजय राय के पास हीरा-पन्ना
अजय राय के नाम एक सफारी कार है तो उनकी पत्नी के नाम पर फॉर्च्यूनर गाड़ी है. राय के पास एक हीरा जड़ित अंगूठी है, जिसकी कीमत ढाई लाख और एक पन्ना जड़ित अंगूठी है जिसकी कीमत 1 लाख 10 हजार रुपए बताई गई है. वहीं उनकी पत्नी के पास सोने के 130 ग्राम वजनी गहने हैं, जिनकी कीमत 9 लाख 36 हजार रुपए है.
बसपा उम्मीदवार के पास है 315 बोर की राइफल
वहीं वाराणसी लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अतहर जमाल लारी के संपत्ति की बात करें तो उनके पास 55 हजार रुपए की नकदी है और तीन अलग-अलग बैंक खातों में कुल 7,562 रुपए हैं. लारी के नाम पर एक सफारी कार भी है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपए बताई गई है. उनके पास कोई जेवर नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी के पास 3 लाख की कीमत के जेवरात हैं.
लारी के पास एक 315 बोर राइफल है, जिसकी कीमत उन्होंने चुनावी हलफनामे में एक लाख रुपए बताई है. बीएसपी उम्मीदवार की कुल चल संपत्ति 6 लाख 62 हजार 562 रुपए है और उनकी पत्नी के पास 3 लाख 31 हजार 397 रुपए की चल संपत्ति है. लारी 1 करोड़ 80 लाख रुपए की जमीन के मालिक हैं.
रंगीला के पास एक एक वैगनआर है
हलफनामे के अनुसार रंगीला के पास 35 हजार रुपये कैश हैं. इसके अलावा बैंक अकाउंट्स में उनके पास 1 लाख 23 हजार रुपये जमा है. इसके अलावा उन्होंने बीमा पॉलिसी में भी निवेश किया हुआ है. उनके पास एक वैगनआर है.