सुभासपा पार्टी को नागवार गुजरी हिंदुओं की तरफदारी! प्रदेश प्रवक्ता को देना पड़ा इस्तीफा...

Subhaspa was disgusted with the favor of Hindus! State spokesperson had to resign. ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में हिंदुओं की तरफदारी करना सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को इतना नागवार गुजरा है कि प्रदेश प्रवक्ता ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.

सुभासपा पार्टी को नागवार गुजरी हिंदुओं की तरफदारी! प्रदेश प्रवक्ता को देना पड़ा इस्तीफा...
शशिप्रताप सिंह ने सुभासपा पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया।

वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी सर्वे प्रकरण में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को वोट बैंक दिखाई दे रहा है। कोर्ट के आदेश पर चल रहे सर्वे के बीच पार्टी की ओर से 'हिंदू समाज' की तरफदारी करते हुए प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह का प्रतिक्रिया देना इतना नागवार गुजरा है की उन्होंने अपने सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने पहले पार्टी को बचाते हुए कहा की मैं निजी कामों में व्यस्त होने के कारण इस्तीफा दे रहा हूं, मगर बाद में हकीकत सामने आई तो पार्टी का चेहरा बेनकाब हो गया।

मुस्लिम भाई जिद्द छोड़कर हिंदुओं को सौंपे

ज्ञानवापी स्थित माता श्रृंगार गौरी के सर्वे को लेकर चल रहे तनाव के बीच शनिवार को सुहेलदेव पार्टी के प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने कह दिया था की  ज्ञानवापी मस्जिद का ऊपरी हिस्सा साफ लगता है की किसी मंदिर को तोड़कर बाद में ढांचा बनाया गया है। शशिप्रताप ने यह भी कहा था की हाईकोर्ट और सुप्रीम इस मामले में हस्तक्षेप कर हिंदुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए मां श्रृंगार गौरी के मंदिर को हिंदुओं के हाथ में देने की प्रक्रिया पूरी करें। जहां तक मुसलमान भाइयों की बात है तो मुसलमान भाइयों के लिए बनारस शहर में यूं कह लें कि बनारस जिले में अनगिनत मस्जिद है और ज्ञानवापी मस्जिद के लिए वहां से कहीं और जमीन मस्जिद के लिये सरकार को देना चाहिए। मुसलमान भाईयों को भी जिद्द छोड़कर उस मस्जिद के प्रांगण को  हिंदू भाईयों को दे देना चाहिए जिससे बाबा का दरबार को और भी व्यवस्थित और भव्य बनाया जा सके। 

देव विग्रहों के लिए पद और पार्टी कुर्बान

काफी लंबे समय से सुभासपा पार्टी के लिए खून पसीना एक करने वाले शशिप्रताप सिंह ने कहा कि माता श्रृंगार गौरी के पक्ष में मीडिया से बात करना पार्टी को नागवार गुजरा है।  उन्होंने कहा हम सनातनी हमेशा से उचित बोलते आए हैं और आगे भी बोलते रहेंगे। बाबा विश्वनाथ माता श्रृंगार गौरी के लिए पार्टी और पद दोनों को कुर्बान किया है। पार्टी ( राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर) ने हमें प्रवक्ता पद से हटाया है, मैं पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया हूं।