कन्नौज सांसद संग न्यू जागृति अस्पताल में कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात, बैठक में जनसंपर्क पर दिया गया जोर...
वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से मन की बात की। पीएम के मन की बात का 82वां संस्करण पूरे देश में जगह-जगह सुना गया। दीपावली से पहले पीएम मोदी ने लोकल सामान को खरीदने की बात कही, ताकि गरीबों के घर में उजाला हो सके। इस दौरान उन्होंने 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे होने पर खुशी व्यक्त करते हुए हेल्थवर्कर्स की जमकर सराहना की।
कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत करती आशा त्रिवेदी
वाराणसी के चितईपुर अमलेशपुर स्थित न्यू जागृति हॉस्पिटल में भी मन की बात सुनी गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कन्नौज सुब्रत पाठक शामिल हुए, इनके साथ जिलाध्यक्ष हँसराज विश्वकर्मा, जिला महामंत्री संजय सोनकर, जिला मंत्री शिवानंद राय, जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष सुधीर वर्मा राजू सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत न्यू जागृति अस्पताल की निदेशिका और भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की जिला मंत्री आशा त्रिवेदी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर की।
मन की बात सुनने के बाद मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक ने कहा कि आगामी दिनों में यूपी विधानसभा चुनाव है, इसलिए हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी बूथ स्तर तक हर घर-घर पर दस्तक देकर लोगों से बातचीत करें और सरकार की जनउपयोगी योजनाओं के बारे में बताये और विकास कार्यों से अवगत करवाये। इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क कर हर बूथ जितने का मंत्र बताया।