वाराणसी सीट पर दिलचस्प होगी लड़ाई, पीएम मोदी के सामने किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ठोकेंगी ताल...
वाराणसी लोकसभा चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है. एक तरह पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार है तो वहीं इंडिया गठबंधन से यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ताल ठोक रहे है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी लोकसभा चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है. एक तरह पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार है तो वहीं इंडिया गठबंधन से यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ताल ठोक रहे है. वहीं, पीएम मोदी के सामने पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मैदान में आ गई है. वह अखिल भारत हिन्दू महासभा से उम्मीदवार है.
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी ने यूपी के 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि पीएम का नारा "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" अच्छा तो है लेकिन "किन्नर बचाओ-किन्नर पढ़ाओ" का नारा वह भूल गए. हिमांगी सखी की मांग हैं कि नौकरियों, चुनावों में किन्नरों के लिए भी आरक्षण हो ताकि हमारी उपस्थिति भी सदनों में हो सके और हमारी मांगों और समस्याओं पर विचार हो सके।