मंडुवाडीह पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल संग दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस भी बरामद...
मंडुवाडीह पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाईकिल के साथ दो चोरों को भुल्लनपुर स्टेशन के दक्षिण चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडुवाडीह पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाईकिल के साथ दो चोरों को भुल्लनपुर स्टेशन के दक्षिण चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने कारतूस और तमंचा भी बरामद किया है. घटना का खुलासा डीसीपी वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह ने किया. बताया कि मढौली से 4 अप्रैल को जितेंद्र कुमार शुक्ला की बाइक चोरी हुई थी, जिसकी विवेचना के दौरान मंडुवाडीह पुलिस को सफलता मिली है.
डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों की पहचान गोधना (कछवा) मीरजापुर निवासी शाहिल उर्फ सलीम और महुवरिया (पानी टंकी के सामने) लोहता वाराणसी निवासी जमाल उर्फ टेनी है. बताया कि इनके पास से पहले दो मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिसके बाद तीन मोटरसाइकिल इनकी निशानदेही पर बरामद हुआ है. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह तमंचे को अपने शौक के लिए रखते है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर खुद चलाते है या फिर उसे बेचकर अपना शौक पूरा करते है.
डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार शाहिल उर्फ सलीम पर कछवा (मिर्जापुर) में भी चोरी का मुकदमा दर्ज है. वहीं साहिद जमाल उर्फ टेनी पर रोहनिया में अबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज है. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय, दरोगा गौरव कुमार मिश्र, दरोगा पवन यादव, दरोगा अतुल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह, हेड कांस्टेबल शत्रुधन, हेड कांस्टेबल सुरेश सरोज, कांस्टेबल सूर्यभान सिंह, कांस्टेबल राम आसरे शामिल रहे.