विवाहिता की संदिग्ध मौत: परिजनों का आरोप दहेज के लिए मार डाला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम को भिजवाया शव

विवाहिता की संदिग्ध मौत: परिजनों का आरोप दहेज के लिए मार डाला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम को भिजवाया शव


वाराणसी, भदैनी मिरर। नेवादा सुंदरपुर निवासी विवाहिता की मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पहुंची भेलूपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का आरोप है। पुलिस मृतिका के भाई के तहरीर के आधार पर पति, सुसर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, हमीदपुर बसन्तनगर, मुगलसराय चंदौली निवासी प्रतिमा कुमारी (26) की शादी 24 नवंबर 2019 को नेवादा सुंदरपुर (भेलूपुर) निवासी आशीष श्रीवास्तव से हुई थीं। मायके वालों का आरोप है कि शादी के छह माह बाद से ही ससुराल वाले विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे।

बातचीत करने पर हमेसा टालमटोल करते थे। मंगलवार की रात फोन द्वारा सूचना मिला कि प्रतिमा बेड से गिर गई है और उसके हाथ-पांव नीले पड़ गए है। वहीं, जब हम लोगों ने पूछा कि आपलोग कहा तो बताया गया कि घर पर है। मृतिका का भाई और परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। विवाहिता को बीएचयू अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मायके पक्ष के लोगों ने इलाज न करवाने और जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

मृतिका के भाई प्रतीक श्रीवास्तव के तहरीर पर विवाहिता के पति आशीष श्रीवास्तव, सास सावित्री देवी, ससुर हेमेंद्र श्रीवास्तव, जेठ अमित श्रीवास्तव और जेठानी स्नेहा श्रीवास्तव के खिलाफ दहेज अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी