नीट परीक्षा में धांधली के आरोपी डॉक्टर ओमप्रकाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल...
Police arrested Doctor Omprakash accused of rigging in NEET exam has already gone to jailनीट परीक्षा में धांधली के आरोपी डॉक्टर ओमप्रकाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल...
वाराणसी, भदैनी मिरर। नीट सॉल्वर गैंग के 15वें वांछित अपराधी डॉ ओमप्रकाश को सारनाथ पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह लखनऊ का रहने वाला है। पूर्व में भी विभिन्न परीक्षाओं में एडमिशन एवं नौकरी दिलाने से संबंधित धोखाधड़ी के प्रकरणों में लखनऊ के थाना ठाकुरगंज एवं थाना काकोरी से जेल भी जा चुका है।
पूछताछ में डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि वह अपने साथी डॉ. शरद सिंह, डॉ ओसामा, डॉ अफरोज के माध्यम से वाराणसी निवासी कन्हैयालाल के संपर्क में था और कई नीट परीक्षार्थियों के फॉर्म भरवाए थे। नीट परीक्षार्थियों के लिए सॉल्वर पीके उर्फ नीलेश और विकास कुमार निवासी पटना आदि उपलब्ध कराते थे।
आरोपी के पास से कई परीक्षाओं से संबंधित प्रवेश पत्र, ओएमआर शीट कैंडीडेट्स द्वारा दिए गए विभिन्न राशियों के चेक व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।
पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि लखनऊ के काकोरी, वसंत कुंज थाना अंतर्गत आम्रपाली योजना निवासी डॉ ओमप्रकाश को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार भेज दिया गया है।